मंधाना ने टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक के रिकार्ड की बराबरी की 1
etty Images

टांटन, 30 जुलाई: भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने वेस्टर्न स्टोर्म और लोबोरो लाइटनिंग के बीच किया सुपर लीग के मैच के दौरान महिला टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक के रिकार्ड की बराबरी कर ली ।

मंधाना ने न्यूजीलैंड की सोफी डेवाइन के रिकार्ड की बराबरी की जिसने भारत के खिलाफ 2015 में 18 गेंद में अर्धशतक बनाया था । मंधाना ने 19 गेंद में 52 रन बनाये जबकि अर्धशतक 18 गेंद में पूरा किया ।

Advertisment
Advertisment

वेस्टर्न स्टोर्म ने छह ओवर में दो विकेट पर 85 रन बनाये । मंधाना ने अपनी पारी में चार छक्के और पांच चौके जड़े ।

डेवाइन मंधाना की विरोधी टीम में थी जिसने 46 रन बनाये लेकिन स्टोर्म ने लाइटनिंग को बिना किसी नुकसान के 67 रन पर रोक दिया ।

मंधाना ने रशेल प्रीस्ट के पहले ओवर में नौ रन बनाकर शुरूआत की । इसके बाद डेवाइन को अगले ओवर में छक्का लगाया । फिर लांग आफ पर जेनी गन को चौका जड़ा ।