कटक में मिली यादगार जीत के बाद भी दुखी हुए मनीष पाण्डेय, मैच के बाद कुछ ऐसे व्यक्त किया अपनी निराशा 1

बुधवार, 20 दिसम्बर से भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की पेटीएम श्रृंखला का आगाज हो गया. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया और टीम इंडिया ने 93 रनों के बड़े अंतर से मैच जीतकर अपने नाम किया और सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त भी बनाई.

जीत के बाद आया पांडेय जी का बयान 

Advertisment
Advertisment

कटक में मिली यादगार जीत के बाद भी दुखी हुए मनीष पाण्डेय, मैच के बाद कुछ ऐसे व्यक्त किया अपनी निराशा 2

भारतीय टीम की  शानदार जीत के बाद टीम के सभी खिलाड़ी काफी खुश नजर आये. टीम की जीत के बाद युवा खिलाड़ी मनीष पांडेय ने अपने बयान में कहा, कि

”बल्लेबाजी के लिए मुझे लम्बा इंतजार करना पड़ा. पिछले दोनों मैचों में मैं पैड पहनकर बैठा रहा, लेकिन मुझे खेलने का अवसर ना मिला. मगर आज एक अच्छा स्टार्ट मिला. हमारी टीम की शुरुआत बहुत शानदार रही थी. रोहित और राहुल ने टीम को एक अच्छा स्टार्ट दिया था. एक बेहतर शुरुआत मिलने के बाद मुझे और माहि भाई को मध्यक्रम में अपने अपने रोल मालुम थे… 

जब मैं कोई मैच खेलता हूँ, मुझे रन बनाने की उम्मीद रहती हैं और इसी सोच के साथ मैं मैदान पर उतरता हूँ और टीम को अपना योगदान देना चाहता हूँ. पिछले बार जब मैं श्रीलंका के खिलाफ खेला था, तब अच्छे रन बनाये थे. मैं अपनी पारी की शुरुआत काफी धीमी की थी, लेकिन एक बार आँखे जमाने के बाद मेरा हौसला काफी बढ़ गया और मैंने बड़ी बड़ी हिट करनी शुरू कर दी…”

धोनी से मिले टिप्स 

कटक में मिली यादगार जीत के बाद भी दुखी हुए मनीष पाण्डेय, मैच के बाद कुछ ऐसे व्यक्त किया अपनी निराशा 3

Advertisment
Advertisment

मैच में मनीष पांडेय और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बीच पांचवे विकेट के लिए शानदार 68 रनों की नाबाद साझेदारी देखने को मिली. अपने बयान को आगे जारी रखते हुए पांडेय जी ने कहा, कि

”मैदान पर धोनी भाई से मुझे जरुरी टिप्स मिलते रहे. वह मुझे कह रहे थे, कि तुम आगे बढ़ो और लम्बी हिट लगाओ. एमएस भाई के साथ एक शानदार साझेदारी निभाकर बहुत ही अच्छा लगा. टीम के लिए यह एक अच्छी शुरुआत रही और एक यादगार जीत भी. हमारी टीम आगे भी ऐसी ही खेलती रहेगी…”

आप सभी को बता दे, कि कटक टी ट्वेंटी में मनीष पांडेय ने मात्र 18 गेंदों का सामना करते हुए 32 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और इतने ही छक्के भी निकले. पारी के दौरान मनीष का स्ट्राइक रेट 177.78 का रहा.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.