आईपीएल से पहले मनीष पांडे ने जाहिर की अपनी मंशा, टूर्नामेंट में हासिल करना चाहते हैं ये मुकाम 1

विश्व कप 2019 के बाद से मनीष पांडे लगातार भारतीय वनडे और टी-20 टीम का हिस्सा बने हुए हैं। उन्हें खेलने के गिने चुने मौके मिले हैं लेकिन जब भी मौका मिला है, उन्होंने अच्छा किया है। न्यूजीलैंड दौरे पर भी टी-20 सीरीज में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की थी। अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज दौरे के बार भारत के लिए खेले टी-20 मैचों में वह आउट नहीं हुए हैं।

नंबर 3 पर खेलना पर नजर

मनीष पांडे

Advertisment
Advertisment

मनीष पांडे आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते नजर आने वाले हैं। उनका कहना है कि वह हैदराबाद के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाज करके पिच पर ज्यादा समय बिताना चाहते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया ने उनके हवाले से लिखा

“मैं बहुत कुछ बदलना नहीं चाहूंगा। मुझे लगता है कि मैं नंबर 3 पर बल्लेबाजी करूंगा और शायद मैं आईपीएल में उस स्थान के लिए प्रयास करूं क्योंकि इससे मुझे खुद को अभिव्यक्त करने, रन बनाने और फिर भारतीय टीम में वापसी करने के अधिक अवसर मिलते हैं।”

भारत के लिए 5-6 पर मौका

आईपीएल से पहले मनीष पांडे ने जाहिर की अपनी मंशा, टूर्नामेंट में हासिल करना चाहते हैं ये मुकाम 2

मनीष पांड को भारतीय टीम के लिए नंबर 5 या 6 पर खेलने का मौका मिला है। नंबर-3 पर कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करते हैं। आईपीएल मे नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर वह भारतीय टीम के लिए आत्मविश्वास हासिल करना चाहते हैं। उन्होंने आगे बात करते हुए कहा

“मुझे पता है कि मैं भारत के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी नहीं कर सकता, लेकिन अगर मैं आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं, तो मेरे पास आईपीएल में बहुत रन बनाने का आत्मविश्वास होगा। यह मुझे अपनी बल्लेबाजी को प्रतिबिंबित करने और परिस्थितियों से सीखने के लिए पर्याप्त समय देगा।”

विश्व कप पर नजर

आईपीएल से पहले मनीष पांडे ने जाहिर की अपनी मंशा, टूर्नामेंट में हासिल करना चाहते हैं ये मुकाम 3

Advertisment
Advertisment

अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप खेला जाना है। मनीष पांडे ने अभी तक भारत के लिए कोई विश्व कप मुकाबला नहीं खेला है। वह आईपीएल में रन बनाकर आत्मविश्वास हासिल कर उसे टी-20 विश्व कप तक जारी रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा

“अगर मैं इस क्रम में बल्लेबाजी करता हूं और ज्यादा से ज्यादा रन बनाता हूं, तो मैं उस फॉर्म को विश्व कप तक पहुंचा सकता हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं अधिक से अधिक मैचों में मैच विजेता बन सकता हूं।”