आईपीएल के मेगा ऑक्शन के तुरंत बाद मनीष पांडे ने मचाया धमाल, 10 छक्के और 12 चौके जड़ खेली ये तूफानी पारी 1

भारतीय क्रिकेट टीम के प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से एक मनीष पांडे के लिए पिछले कुछ आईपीएल सीजन इतने अच्छे नहीं रहे थे। आईपीएल में सनराईजर्स हैदराबाद की टीम से लगातार नाकामी के बाद मनीष पांडे को ऑक्शन में खरीददार मिलना तक मुश्किल माना जा रहा था।

मनीष पांडे ने आईपीएल प्राइज को किया सही साबित

मनीष पांडे ऑक्शन में उतरे और उन पर नई टीम लखनऊ सुपरजॉयंट्स ने 4.60 करोड़ रुपये का दांव लगा दिया। मनीष पांडे को मिली 4.60 करोड़ रुपये की रकम लोग काफी बड़ी मान रहे थे। क्योंकि उनका हाल के सीजन में अच्छा दम नहीं रहा था।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल के मेगा ऑक्शन के तुरंत बाद मनीष पांडे ने मचाया धमाल, 10 छक्के और 12 चौके जड़ खेली ये तूफानी पारी 2

फैंस उन्हें चुका हुआ मान रहे थे, जहां उन्हें इतनी रकम मिलने पर हैरानी तक जतायी, लेकिन वहीं मनीष पांडे ने मेगा ऑक्शन के ठीक बाद साबित कर दिया कि उन्हें जो रकम मिली है, वो ना तो कम है और ना ही वो अब तक चूके हैं।

मेगा ऑक्शन के बाद पांडे की धमाकेदार पारी

जी हां… आईपीएल के मेगा ऑक्शन के कुछ ही दिन के बाद मनीष पांडे ने मैदान में तहलका मचा दिया। रणजी ट्रॉफी 2022 के पहले ही मैच में मनीष पांडे ने धमाकेदार पारी खेलते हुए उन लोगों को गलत साबित किया है, जो उन्हें इस प्राइज का हकदार नहीं मान रहे थे।

आईपीएल के मेगा ऑक्शन के तुरंत बाद मनीष पांडे ने मचाया धमाल, 10 छक्के और 12 चौके जड़ खेली ये तूफानी पारी 3

Advertisment
Advertisment

रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप- सी में गुरुवार को मनीष पांडे ने रेलवे के खिलाफ जबरदस्त पारी खेली। मनीष पांडे ने इस मैच में केवल 83 गेंद में शतक जड़ डाला तो वहीं उन्होंने 121 गेंदों का सामना करते हुए 156 रन की पारी खेली।

रणजी के पहले मैच में खेली 121 गेंद में 156 रन की पारी

मनीष पांडे ने अपनी इस 156 रन की तूफानी पारी के दौरान कुल 12 चौके तो 10 छक्के लगाए। कर्नाटक की कप्तानी कर रहे मनीष पांडे की इस शानदार पारी की बदौलत उनकी टीम पहले दिन के खेल के खत्म होने तक 5 विकेट पर 392 रन बनाने में सफल रही।

आईपीएल के मेगा ऑक्शन के तुरंत बाद मनीष पांडे ने मचाया धमाल, 10 छक्के और 12 चौके जड़ खेली ये तूफानी पारी 4

कर्नाटक के लिए इस मैच में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, जहां मयंक अग्रवाल 14 और देवदत्त पडीकल्ल 21 रन ही बना सके। लेकिन इसके बाद पांडे के शानदार शतक और साथ ही कृष्णमूर्ति के 140 रनों की नाबाद पारी ने कर्नाटक के बड़े स्कोर की नींव रख दी है।