आईपीएल 2018: गौतम गंभीर की कप्तानी में खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं यह युवा खिलाड़ी, कहा नहीं हो रहा है कण्ट्रोल 1

बहुत ही जल्द इंडियन प्रीमियर लीग {आईपीएल} के 11वें सत्र का आगाज होने जा रहा हैं. कल बुधवार, 7 मार्च को दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने एक अपने एक लाइव प्रोग्राम आगामी सत्र के लिए अपने कप्तान के नाम का एलान कर दिया.

जैसा कि हम सभी पहले से अनुमान लगा रहे थे, कि हो ना हो दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम दिग्गज गौतम गंभीर को ही अपने कप्तान के रूप में चुनेगी और देखने को भी ऐसा ही मिला. दिल्ली डेयरडेविल्स की फ्रेंचाइजी ने गौतम गंभीर को अपना कप्तान नियुक्त किया.

Advertisment
Advertisment

यह युवा खिलाड़ी हुआ खुश 

आईपीएल 2018: गौतम गंभीर की कप्तानी में खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं यह युवा खिलाड़ी, कहा नहीं हो रहा है कण्ट्रोल 2

दिल्ली डेयरडेविल्स द्वारा गौतम गंभीर को कप्तान बनाये जाने के बाद टीम के युवा खिलाड़ी मनजोत कालरा काफी खुश नजर आ रहे हैं. कल हुए लाइव कार्यक्रम के दौरान मनजोत कालरा भी टीम के साथ मौजूद थे. गौतम गंभीर को टीम का कप्तान नियुक्त किये जाने के बाद उनके बारे में बात करते हुए मनजोत कालरा ने अपने बयान में कहा, कि

”गौतम गंभीर की कप्तानी में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलने का मेरा पास एक सुनहरा मौका हैं…”

Advertisment
Advertisment

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि मनजोत कालरा यह वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईसीसी अंडर- 19 विश्व कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी और टीम को ख़िताब जीताने में भी एक बड़ा योगदान दिया था.

मनजोत कालरा को दिल्ली की टीम ने उनके बेस प्राइज 20 लाख में ही अपने दल के साथ जोड़ा हैं. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि मनजोत कालरा पहली बार आईपीएल में खेलते नजर आयेगे.

पहले भी कप्तान रह चुके हैं गौती 

आईपीएल 2018: गौतम गंभीर की कप्तानी में खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं यह युवा खिलाड़ी, कहा नहीं हो रहा है कण्ट्रोल 3आप सभी को बता दे, कि गौतम गंभीर पहले भी आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान रह चुके हैं. गौती दिल्ली के लिए आईपीएल के पहले तीन सत्र में खेले थे और उसके बाद उनको कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम ने अपने साथ जोड़ लिया था.

इस सत्र से गौती एक बार फिर से दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए बतौर कप्तान वापसी करने के लिए तैयार हैं. गौतम गंभीर को दिल्ली डेयरडेविल्स की फ्रेंचाइजी ने दो करोड़ 80 लाख रूपये देकर अपनी टीम में शामिल किया हैं.

मनजोत कालरा ही नहीं, बल्कि टीम के अन्य युवा खिलाड़ियों के लिए गौतम गंभीर की अगुवाई में खेलना और उनका साथ ड्रेसिंग रम शेयर करना काफी फायदेमंद सिद्ध हो सकता हैं.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.