संजय मांजरेकर

भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले गए दूसरे व ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट के तीसरे दिन कमेंट्री के दौरान दो कमेंटेटर आपस में ही टकरा गए. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर व कमेंटेटर संजय मांजरेकर और हर्षा भोगले के बीच पिंक बॉल से खेलने की बात को लेकर ऑनएयर बहस हो गई. इस दौरान संजय मांजरेकर ने अपने साथी कमेंटेटर हर्षा भोगले का ‘अपमान’ किया.

मुंबई के पूर्व क्रिकेटर ने अप्रत्यक्ष रूप से मांजरेकर को जवाब दिया

घरेलू स्तर में बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम से न खेलने वाले मुंबई के इस दिग्गज बल्लेबाज ने हर्षा भोगले के अपमान पर संजय मांजरेकर को अप्रत्यक्ष रूप से सटीक जवाब दिया है.

Advertisment
Advertisment

दरअसल, जब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कमेंट्री के दौरान ऋषभ पंत के भारतीय टीम में भविष्य के बारे में पूछा तो अमोल ने कहा कि मैं कभी इतने बड़े स्तर में खेला ही नहीं तो मुझे कैसे पता होगा की ऋषभ पंत का भविष्य क्या होगा.

दरअसल, अमोल मजुमदार का इशारा दिन में हर्षा भोगले और संजय मांजरेकर के बीच हुए बहस पर था. जिसमे वह संजय मांजरेकर के बयान पर चुटकी लेते हुए नजर आए.

यह था हर्षा भोगले तथा संजय मांजरेकर का पूरा विवाद

दरअसल, दोनों कमेंटेटर टेस्ट क्रिकेट में गुलाबी गेंद और उसके भविष्य के बारे में बात कर रहे थे. जब मांजरेकर ने यह सुझाव दिया कि वह खुद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के कारण खेल में एक अधिकारी थे. हर्षा भोगले ने कहा, ‘जब इस मैच का पोस्टमार्टम किया जाएगा तब गेंद की दृश्यता एक चीज होगी, जिसके बारे में ध्यान देना होगा. भोगले के इस सवाल पर 1987 और 1996 के बीच भारत के लिए 37 टेस्ट खेलने वाले मांजरेकर ने कहा, ‘मुझे ऐसा नहीं लगता। गेंद का दिखना कोई मसला नहीं है.’

हर्षा भोगले तथा संजय मांजरेकर की चर्चा

इसके बाद हर्षा ने कहा, ‘खिलाड़ियों से पूछना होगा कि वे क्या सोचते हैं। इसके जवाब में मांजरेकर ने अपने क्रिकेट खेलने के अनुभव को गिनाते हुए कहा, ‘तुम्हे पूछना होगा, हमें नहीं. हर्षा केवल आपको ही जानने की जरूरत है, जिसने क्रिकेट खेला है उसे नहीं।’ इसके बाद फिर हर्षा ने कहा, क्रिकेट खेलने के आधार पर सवाल पूछने की वजह कुछ सीखने से नहीं रोक सकते. ऐसा होता तो टी-20 क्रिकेट हो ही नहीं पाता. जवाब में मांजरेकर ने कहा, ‘बात मानता हूं लेकिन सहमत नहीं हूं.’

Advertisment
Advertisment

मांजरेकर के इस उपहास के बाद सोशल मीडिया पर उनको खूब ट्रोल किया गया है.