संजय मांजरेकर

इंग्लैंड के खिलाफ जारी चौथे टेस्ट में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में अजिंक्‍य रहाणे से पहले बल्लेबाजी के लिए रवींद्र जडेजा को मौका दिया था. हालांकि जडेजा कुछ खास बल्लेबाजी नही कर पाए थे। इसी को लेकर अब संजय मांजरेकर ने जडेजा की जमकर आलोचना की है। इतना ही नहीं उन्होनें अपने इस बयान में यहां तक कह दिया कि भारतीय टीम रवींद्र जडेजा की काबिलियत को जरूरत से ज्यादा आंक रही है।

जडेजा को काबिलियत से ज्यादा आंका जा रहा है- संजय मांजरेकर

रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड की धरती पर मचा दी धूम, बैटिंग में किया कमाल और दिग्गजों की कर ली बराबरी | Ravindra Jadeja becomes 4 fastest to 2000 test runs and 200

Advertisment
Advertisment

सोनी स्‍पोर्ट्स नेटवर्क के लिए कमेंट्री करते हुए संजय मांजरेकर ने कहा..

“मुझे लगता है कि टेस्‍ट क्रिकेट में टी20 की तरह सोचने का तरीका अपनाया जा रहा है. नंबर-5 पर जडेजा को मौका देना उनकी काबिलियत को जरूरत से ज्‍यादा बढ़ा चढ़ाकर देखने जैसा है. इन कंडीशन में जडेजा को ऊपर भेजना काफी मुसीबत भरा साबित हो सकता है. मुझे लगता है कि विदेशी सरजमीं पर रवींद्र जडेजा को उनकी काबिलियत से ज्‍यादा आंका जा रहा है.”

अश्विन से पहले जडेजा को मौका देने से मांजरेकर खुश नहीं

ind vs eng oval test india vs england 4th test match moeen ali ravindra jadeja praises ravichandran ashwin but says i would always have ravindra jadeja in my team - इस कारण

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ इस मौजूदा टेस्ट सीरीज के चारों मैचों में भारतीय टीम ने रवींद्र जडेजा को रविचंद्रन अश्विन से पहले मौका दिया है। हालांकि, अश्विन भी इस वक्‍त काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें बार-बार प्लेइंग इलेवन से बाहर बिठा कर जडेजा को मौका दिया जा रहा है। इसी के चलते संजय मांजरेकर ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में जडेजा की फ्लॉप पारी के बाद ये प्रतिक्रिया दी है।