राजस्थान रॉयल के मालिक का खुलासा इस वजह से 5 लाख करोड़ की सम्पति रखने वाले आर्यमान बिडला को किया अपनी टीम में शामिल 1

आईपीएल 2018 की नीलामी 27 व 28 जनवरी को बैंगलौर में हुई थी. जिसमे आईपीएल की सभी 8 फ्रेंचाइजीयों ने अपनी-अपनी टीमें बना ली है. इस नीलामी में राजस्थान रॉयल की टीम ने एक युवा खिलाड़ी आर्यमान बिड़ला को भी खरीदा है. आपकों बता दे, कि युवा आर्यमान बिड़ला कुमार मंगलम बिड़ला के बेटे है.

आर्यमान बिड़ला के पिताजी कुमार मंगलम बिड़ला आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन है और उनके पास लगभग 5 लाख करोड़ की प्रोपर्टी है.

Advertisment
Advertisment

हालाँकि, आपकों बता दे, कि आईपीएल नीलामी में आर्यमान बिड़ला को राजस्थान रॉयल की टीम ने मात्र 30 लाख देकर खरीदा है उनका बेस प्राइज नीलामी में 20 लाख रूपये था.

मंगलवार को राजस्थान रॉयल के को-ओनर मनोज बादला ने द टेलीग्राफ को एक इंटरव्यू दिया है. जिसमे उन्होंने आर्यमन बिड़ला को टीम में शामिल करने को लेकर कई रोचक बातें बोली है.

राजस्थान रॉयल के मालिक का खुलासा इस वजह से 5 लाख करोड़ की सम्पति रखने वाले आर्यमान बिडला को किया अपनी टीम में शामिल 2

पत्रकार : क्या आर्यमान को उनके के परिवार के नाम के चलते राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल नीलामी में खरीदा था?

Advertisment
Advertisment

मनोज बादले : नहीं ऐसा बिलकुल नहीं है. बिड़ला परिवार के नाम पर हमने उन्हें नहीं खरीदा है, बल्कि हमारे क्रिकेट के प्रमुख ज़ुबिन भरुचा और उनकी स्काउटिंग टीम इस सत्र में अंडर-23 टूर्नामेंट देखने गई थी और उन्हें वहां आर्यमान बहुत ही प्रभावशाली लगा, इसलिए हमने फिर उन्हें अपने ट्रायल के लिए बुलाया था और वहां भी उन्होंने सभी को बहुत प्रभावित किया.

पत्रकार : सीके नायडू ट्रॉफी में मध्यप्रदेश के लिए खेलते हुए आर्यमान शानदार थे, इसलिए इसकों लेकर क्या कहना चाहेंगे?

मनोज बादले : हां, उसने वहां शानदार प्रदर्शन किया था और तीन शतक लगाये थे. जिसमे उसने एक 230 रन की पारी भी खेली थी. वह वहां 795 रनों के साथ शीर्ष स्कोरर था, इसलिए उसके आँकड़े देख वह हमारी पसंद बन गये थे.

राजस्थान रॉयल के मालिक का खुलासा इस वजह से 5 लाख करोड़ की सम्पति रखने वाले आर्यमान बिडला को किया अपनी टीम में शामिल 3

पत्रकार : आर्यमान का टीम में क्या रोल होगा?

मनोज बादले : आर्यमान एक आलराउंडर है, जो निश्चित रूप से हमारी टीम को और ज्यादा मजबूती देगा.

पत्रकार: आपने आर्यमान से बातचीत की है तो बताइये उनका स्वभाव कैसा है?

मनोज बादले : आर्यमान एक वास्तविक दृढ़ संकल्प वाला एक बहुत ही समर्पित और विनम्र व्यक्ति है.

पत्रकार: क्या आपकों इसका डर था, कि आर्यमान नीलामी में दूसरी टीम से भी जा सकता है?

मनोज बादले : नीलामी में माहौल तनावपूर्ण रहा. हर फ्रेंचाइजी ने नीलामी में प्रतिस्पर्धा दिखाई, लेकिन मैं व्यक्तिगत फ्रेंचाइजी पर टिप्पणी नहीं करूंगा. सभी फ्रेंचाइजी युवा खिलाड़ियों को लेने के लिए उत्साहित थी, लेकिन हमने पहले ही नीलामी में आर्यमान को लेने की योजना बनाई हुई थी.

राजस्थान रॉयल के मालिक का खुलासा इस वजह से 5 लाख करोड़ की सम्पति रखने वाले आर्यमान बिडला को किया अपनी टीम में शामिल 4

पत्रकार : आपकी टीम में स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, अजिंक्य रहाणे, जोस बटलर, जयदेव उनादकट और संजू सैमसन जैसे शीर्ष खिलाड़ी है आप अपनी टीम को कैसे देखते है?

मनोज बादले : टीम की गुणवत्ता का आकलन करना अभी बहुत जल्दी होगा, इसलिए यह बहुत बाद में किया जाएगा. हालांकि, मेरा विचार यह है कि यह एक अच्छी और संतुलित टीम है.

पत्रकार : क्या आपने अपने मुख्य कोच पर अबतक कोई फैसला किया है?

मनोज बादले : नहीं….. हम वर्तमान में कोचिंग स्टाफ के निर्माण पर ही काम कर रहे हैं, हालांकि जुबिन हमारे क्रिकेट के प्रमुख हैं.

पत्रकार : राजस्थान दो साल के निलंबन के बाद वापस आ रहा है. क्या आईपीएल में यह टीम पहली वाली फ्रेंचाइज़ी टीम के संदर्भ में अलग होगी?

मनोज बादले : बिल्कुल नहीं… ऐसा नहीं है यह वही टीम है. राजस्थान रॉयल्स ने हमेशा से ही युवा क्रिकेटरों और अनुभवी क्रिकेटर दोनों के साथ काम किया है. फ्रेंचाइजी के पिछले कप्तान शेन वार्न और राहुल द्रविड़ द्वारा तैयार की गई टोन के साथ ही हमारी क्रिकेट जारी रहेगी.

राजस्थान रॉयल के मालिक का खुलासा इस वजह से 5 लाख करोड़ की सम्पति रखने वाले आर्यमान बिडला को किया अपनी टीम में शामिल 5

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul