दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पहले सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियाँ, अब दी सफाई   1

कोरोना वायरस की वजह से विश्व क्रिकेट थम सा गया है. वर्तमान में क्रिकेट से जुड़ी कोई सीरीज नहीं हो रही है. इनदिनों भारत में लॉकडाउन भी चल रहा है. दरअसल, कोरोना से जंग जीतने के लिए प्रधानमंत्री ने 31 मई तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा की हुई है. सभी क्रिकेटर्स इनदिनों अपने परिवार के साथ घर पर बंद है. कई क्रिकेटर्स इनदिनों सोशल मीडिया पर अपना ज्यादा समय दे रहे हैं.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियाँ

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पहले सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियाँ, अब दी सफाई   2

Advertisment
Advertisment

एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल डिस्टेंसिंग की बात कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरह मनोज तिवारी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए हैं. दरअसल, मनोज तिवारी हरियाणा के सोनीपत जिले के गन्नौर कस्बे में स्थित एक क्रिकेट एकेडमी में गए हुए थे. मैच होता देखकर वे खुद को रोक नहीं पाए और खुद भी खेलने लगे.

लोगो ने सोशल मीडिया में किया ट्रोल

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पहले सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियाँ, अब दी सफाई   3

मनोज तिवारी के क्रिकेट खेलने पर लोगों ने उनकी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है और इन तस्वीरों को जमकर वायरल भी किया जा रहा हैं. उनकी इन तस्वीरों पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि वह खुद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष होकर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नही कर रहे हैं. हालांकि लॉकडाउन-4 के इस चरण में सरकार ने क्रिकेट स्टेडियम खेलने की इजाजत दे दी है.

मनोज तिवारी ने दी सफाई

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पहले सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियाँ, अब दी सफाई   4

Advertisment
Advertisment

इस पर सफाई देते हुए मनोज तिवारी ने कहा, “मैंने मास्क लगाया था, लेकिन ग्राउंड में खेलते समय नहीं लगाया था, क्योंकि फील्ड में लोग तो दूर-दूर ही रहते हैं.

स्टेडियम में बिना दर्शक खेल शुरू हो चुका है, इसलिए किसी को गलतफहमी न हो. क्रिकेट मैच में आए सभी लोगों का हेल्थ चेकअप किया गया था. राजनीतिक-धार्मिक गतिविधि पर रोक है, बाकी परमिशन के साथ आप कर सकते हैं. बिना दर्शक क्रिकेट खेलने की परमिशन दी गई है. क्रिकेट तो सोशल डिस्टेंसिंग का गेम है.”

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul