मनोज तिवारी का नाम फ्लॉप इलेवन में देख भड़की उनकी पत्नी सुष्मिता रॉय कहा- "हिम्मत कैसे हुई तुम्हारी" 1

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके बंगाल के अनुभवी बल्लेबाज मनोज तिवारी आए दिन किसी ना किसी रूप से चर्चा में रहते हैं। मनोज तिवारी भले ही भारतीय टीम में नहीं खेल रहे हैं और सालों हो चुके हैं लेकिन वो सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के कारण खूब चर्चा में रहते हैं तो साथ ही इन पोस्ट से वो विवादों को भी आमंत्रित करते हैं।

मनोज तिवारी को ट्रोल करने पर उनकी पत्नी सुष्मिता रॉय ने दिया जोरदार जवाब

इसी तरह से हाल ही में रमजान के अवसर पर एक पोस्ट के लिए मनोज तिवारी को खूब ट्रोल किया गया जिसमें उन्होंने जवाब भी दिए लेकिन इस बार एक अलग कारणों से उन्हें ट्रोल किया गया और यहां पर उनकी पत्नी सुष्मिता रॉय ने फैंस के मुंह बंद कर दिए।

Advertisment
Advertisment

मनोज तिवारी का नाम फ्लॉप इलेवन में देख भड़की उनकी पत्नी सुष्मिता रॉय कहा- "हिम्मत कैसे हुई तुम्हारी" 2

मनोज तिवारी की पत्नी सुष्मिता रॉय ने इस बार अपने पति की सोशल मीडिया पर बना रहे मजाक के खिलाफ जमकर बरसी और पोस्ट डालने वाले शख्स के साथ ही ट्रोल करने वाले लोगों को जमकर लताड़ा।

मनोज तिवारी का नाम फ्लॉप इलेवन में लेने पर भड़की उनकी पत्नी सुष्मिता

दरअसल इस बार सोशल मीडिया पर एक यूजर ने एक फ्लॉप इलेवन टीम का चयन किया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। इस टीम में मनोज तिवारी का नाम भी शामिल किया है। जिसके बाद मनोज तिवारी को ट्रोल किया जा रहा है जो ये फ्लॉप इलेवन चर्चा का विषय बनी हुई है।

मनोज तिवारी का नाम फ्लॉप इलेवन में देख भड़की उनकी पत्नी सुष्मिता रॉय कहा- "हिम्मत कैसे हुई तुम्हारी" 3

Advertisment
Advertisment

इसके बाद मनोज तिवारी की तरफ से तो इस फ्लॉप इलेवन को लेकर कोई रिएक्शन नहीं आया लेकिन उनकी पत्नी सुष्मिता रॉय ने उस यूजर की जमकर क्लास लगा दी। सुष्मिता रॉय इसको लेकर काफी ज्यादा भड़की नजर आयी।

मनोज तिवारी की पत्नी ने लिखा, तुम्हारी कैसे हुई हिम्मत

मनोज तिवारी की पत्नी सुष्मिता रॉय ने उस यूजर को जवाब देते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर लिखा कि “जिस किसी ने ये टीम बनायी है उस bloody की हिम्मत कैसे हुई इसमें मेरे पति का नाम लिखने की। तुम अपने खराब तथ्यों की जांच करों। लोगों के बारे में ऐसी बकवास करने की बजाय अपनी बदसूरत जिंदगी के बारे में कुछ करों। जाओ और जिंदगी जीना सीखों।”

मनोज तिवारी का नाम फ्लॉप इलेवन में देख भड़की उनकी पत्नी सुष्मिता रॉय कहा- "हिम्मत कैसे हुई तुम्हारी" 4

मनोज तिवारी ने भारत के लिए 12 वनडे मैच की खेले हैं जिसमें एक शतक शामिल है लेकिन उन्होंने बंगाल के लिए शानदार करियर बनाया है। उन्होंने अपने घरेलू करियर में 18 हजार रन बनाए हैं तो साथ ही इसमें 33 शतक के साथ ही 92 अर्धशतक जड़े हैं।