कोलपाक पर हस्ताक्षर किया तो खिलाड़ी फंसेगें इस बड़ी मुसीबत में 1

दक्षिण अफ्रीका के कई खिलाड़ी इंग्लैण्ड में होने वाली काउंटी लीग में रहे हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका के 26 वर्षीय तेज गेंदबाज मर्चेन्ट डी लांज़ को इस लीग में शामिल होना था, लेकिन मर्चेंट ने कोलपाक (जो भाग लेने जाकी एक अनुबंध है) के मानको पर खरा नहीं हैं। इस वजह मर्चेंट काउंटी लीग में नहीं खेल सकते हैं।

दरअसल इस अनुबंध के मुताबिक पिछले दो सालों में निश्चित संख्या में मैच खेलने होते हैं, लेकिन इन्होंने जरूरी संख्या में अंर्तराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं। कोलपाक में पंजीकरण करवाने के लिए पिछले 24 महीनों में कम कम एक टेस्ट मैच या 15 सीमित ओवरों के मैच खेलना जरूरी है।  विराट कोहली को डीआरएस में इस खिलाड़ी की मदद लेनी चाहिए: आकाश चोपड़ा

Advertisment
Advertisment

लेकिन मर्चेन्ट ने इस समय में महज एक वनडे और एक टेस्ट मैच ही खेला है। गौरतलब है कि मर्चेंट को इस लीग में एक लोकल खिलाड़ी के रूप में पंजीकृत किया जायेगा। कोलापाक में पंजीकरण के बाद ये घरेलू मैचों में भाग ले सकते हैं लेकिन अंर्तराष्ट्रीय मैचों खेलना मुश्किल होगा।

मर्चेट एक प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज हैं। इन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए 81 रन देकर 7 विकेट झटके थे। यह मैच 2011 में हुआ था। लेकिन इन्होंंने इसके बाद सिर्फ एक ही टेस्ट मैच और खेला था। इसके अलावा इन्होंने 4 वनडे और 6 टी-20 मैच खेले हैं। प्रथम श्रेणी के मैच में 35 विकेट अपने दर्ज किये हैं।  शादी के बाद युवराज ने मनाया पत्नी हेजल कीच का पहला जन्मदिन, देखे तस्वीरे

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट ने ‘गार्डीन’ को बताया कि ”अगर कोई भी खिलाड़ी कोलपाक में पंजीकरनण करवा लेते है, तो इसके बाद वह अंर्तराष्ट्रीय मैच नहीं खेल पायेगा।”