INDvsAUS: भारत के लिए खुशखबरी, मार्कस स्टोइनिस के दिल्ली वनडे में खेलने पर संदेह 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की वनडे सीरीज अभी 2-2 से बराबर है। सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला 13 मार्च को दिल्ली के फ़िरोज़ शाह कोटला मैदान पर खेला जायेगा। यह विश्व कप से पहले भारत का अंतिम इंटरनेशनल मैच भी है। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए बुरी खबर आ रही है।

स्टार ऑलराउंडर चोटिल

Image result for marcus stoinis

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले कुछ समय में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस चोट की वजह से अंतिम मैच से भी बाहर हो सकते हैं। उन्होंने चौथा मैच भी नहीं खेल पाए थे।

इसी वजह से ग्लेन मैक्सवेल और कप्तान आरोन फिंच को पांचवें गेंदबाज की भूमिका निभानी पड़ी थी। बल्लेबाजों में जरुर एश्टन टर्नर ने उनकी कमी पूरी कर दी थी लेकिन गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया ने 358 रन खर्च कर दिए थे।

पीटर हैंड्सकॉम्ब ने दी जानकारी

INDvsAUS: भारत के लिए खुशखबरी, मार्कस स्टोइनिस के दिल्ली वनडे में खेलने पर संदेह 2

मार्कस स्टोइनिस की चोट के बारे में चौथे मैच में शतक बनाने वाले पीटर हैंड्सकॉम्ब ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मार्कस स्टोइनिस के दाहिने हाथ ले अंगूठे में परेशानी है। चौथे मैच के बाद उन्होंने कहा

Advertisment
Advertisment

“वह कुछ स्टेज पर खेलते दिखेंगे लेकिन यह उनके साथ सिर्फ दर्द प्रबंधन है। जब यह आपके नीचे के हाथ का अंगूठा होता है तो इससे बल्ले को पकड़ना मुश्किल हो जाता है। हमें बस उसके साथ इंतजार करना और देखना है।”

सीरीज में रहा है शानदार प्रदर्शन

Image result for marcus stoinis vs ranchi odi

ऑस्ट्रेलिया टीम के प्रमुख ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने इस सीरीज में अभी तक बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। पहले मैच में उन्होंने 37 रनों की पारी खेली वहीं दूसरे मैच में उनके बल्ले से 52 रनों की पारी निकली थी।

ऑस्ट्रेलिया के पुरुष क्रिकेटर ऑफ द इयर इस खिलाड़ी ने तीसरे मैच में भी अंतिम में 31 रनों की नाबाद पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को 300 से ऊपर पहुंचा दिया था। अगर वह अंतिम मैच नहीं खेलते हैं तो भारतीय टीम एक बार फिर पार्ट टाइम गेंदबाजों का पूरा फायदा उठाना चाहेगी।

 

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।