टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, टीम के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस हुए चोटिल 1

बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार ऑलराउंडर और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने वाले मार्कस स्टोइनिस मैच के दौरान चोटिल हो गए. जब स्टोइनिस हैदराबाद की पारी का नौवां ओवर डालने आए, तो पहली बॉल डालते ही वो कुछ परेशानी में दिखे. इसके बाद टीम के फिजियो पैट्रिक फारहार्ट ने मैदान में आ कर उनकी जांच की और उन्हें मैदान से बाहर ले गए. उनके जाने के बाद टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को उनका ओवर पूरा करना पड़ा.

ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर

टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, टीम के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस हुए चोटिल 2

Advertisment
Advertisment

स्टोइनिस के ठीक होने की दुआ दिल्ली कैपिटल्स के अलावा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भी कर रही होगी, क्योंकि स्टोइनिस अगले महीने यूएई और ओमान में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा हैं. अगर मैच के बात करें, तो हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन उनका ये फैसला सही साबित नहीं हुआ और उनकी टीम अपने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 134 रन ही बनाने में सफल हो सकी.

दिल्ली कैपिटल्स ने दर्ज़ की बड़ी जीत

टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, टीम के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस हुए चोटिल 3

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही आउट हो कर पवेलियन लौट गए. इसके बाद टीम के कप्तान विलियमसन ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा के साथ मिल कर पारी को संभाला, लेकिन 29 के स्कोर पर साहा भी पवेलियन लौट गए. उसके बाद विलियमसन और मनीष पांडे के बीच 31 रन की साझेदारी हुई और अंत में अब्दुल समद और  राशिद खान के कुछ महत्वपूर्ण रनों की बदौलत टीम 134 रनों के औसत स्कोर तक पहुंचने में सफल हुई. दिल्ली की ओर से कगिसो रबाडा ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए, जबकि एनरिच नाेर्ट्जे और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए.