लम्बे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे सुनील गवास्कर के बेटे रोहन गवास्कर ने किया अब इस विदेशी टीम से जुड़ने का फैसला 1

भारत में हर साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर कई अन्य देश ने भी क्रिकेट लीग को अपने यहां शुरूआत कर चुकी है। जिसमें अब एक और देश का नाम जुड़ जायेगा। दक्षिण अफ्रीका में शुरू होने वाले ग्लोबल टी-20 लीग के लांच करने की तैयारी अब साउथ अफ्रीका के क्रिकेट बोर्ड करने जा रही है।

नंवबर में होने वाले इस लीग के 8 टीमो के कोचों की घोषणा की जा चुकी है। जिसमें मार्क बाउचर पोर्ट एलिजाबेथ फ्रैचाइंजी टीम के कोच की भूमिका में दिखेगें।

Advertisment
Advertisment

लम्बे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे सुनील गवास्कर के बेटे रोहन गवास्कर ने किया अब इस विदेशी टीम से जुड़ने का फैसला 2

मार्क बाॅउचर निभायेंगे कोच की भूमिका-

लम्बे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे सुनील गवास्कर के बेटे रोहन गवास्कर ने किया अब इस विदेशी टीम से जुड़ने का फैसला 3

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर मार्क बाउचर ग्लोबल टी-20 लीग में कोच की भूमिका में दिखायी देगें। उनको पोर्ट ऐलिजाबेथ फ्रैंचाइजी टीम में कोच के लिए चुना गया था। इसके अलावा बाउचर के कोचिगं स्टाफ में जिम्बाब्वे के हेथ स्ट्रीक को गेंदबाजी कोच और मालिबाॅन्ग मकाता को सहायक कोच की भूमिका निभायेगें। टीम के निदेशक के रूप में गोओलम राजा की नियुक्ति की गयी है।

Advertisment
Advertisment

कुल 8 टीमें लेगी हिस्सा-

लम्बे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे सुनील गवास्कर के बेटे रोहन गवास्कर ने किया अब इस विदेशी टीम से जुड़ने का फैसला 4

आपको बता दें, ग्लोबल टी-20 लीग में कुल 8 टीमों को हिस्सा लेने का मौका दिया गया है। जिसमें एक टीम पोर्ट एलिजाबेथ की टीम रहेगी। इस टीम के मालिक दुबई स्थित व्यवसायी अजय सेठी के हाथों में है और टीम को नेल्सन मंडेला बे स्टार के रुप में नामित किया गया है।

रोहन गावस्कार भी जुड़ेगें ग्लोबल टी-20 लीग से-

लम्बे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे सुनील गवास्कर के बेटे रोहन गवास्कर ने किया अब इस विदेशी टीम से जुड़ने का फैसला 5

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और सुनील गावस्कर के बेटे रोहन गावस्कर भी इस लीग में दिखायी देगें। जिन्होंने पोर्ट एलिजाबेथ टीम के मीडिया निदेशक और प्रवक्ता के रूप में नियुक्ति ली।

आईपीएल का नकल ग्लोबल टी-20 लीग-

लम्बे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे सुनील गवास्कर के बेटे रोहन गवास्कर ने किया अब इस विदेशी टीम से जुड़ने का फैसला 6

आपको बता दे, भारत में होने वाले आईपीएल क्रिकेट जगत में धूम मचा रहा है। इसके अपार सफलता और विश्व में प्रसिंद्ध होेने की वजह से इसकी नकल अन्य देश भी करने लगे है, जिसमें आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज जैसे देश प्रमुख रहे।

हालांकि ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग और आईपीएल को छोड़ दिया जाए, तो बाकी लीगों ने कोई खास सफलता नहीं हासिल की। जिसके बाद नंवबर में शुरू होने वाले ग्लोबल टी-20 को लेकर लोगों के बीच काफी उत्सुकता रहेगी।