विराट पर भारी पड़ रहा है दोस्ती ख़त्म करने वाला बयान, एक और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने की कोहली के इस बयान की निंदा 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी संपन्न तो हो गई है, लेकिन ये सीरीज भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के बीच मैदान में हुई गहमागहमी के लिए हमेशा याद किया जाएगा। भारतीय टीम ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम की। इस सीरीज के शुरूआत होने के साथ ही दोनों टीमों के बीच विवाद शुरू हो गया जो सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच के आखिर तक जारी रहा।

धर्मशाला में हुए चौथे और अंतिम टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक ऐसा बयान दिया जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के मिडिया की भौंहें तन गई है। विराट की चोट आरसीबी के लिए बन गई है बड़ी मुसीबत, भुगतना पड़ सकता है बड़ा खामियाज़ा

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने धर्मशाला में खेले  गए अंतिम टेस्ट मैच को जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर कहा कि, “पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम से मैदान में जो भी होता फिर भी मैदान के बाहर हम आपस में दोस्त रहते लेकिन इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ दोस्ती खत्म हो गई जो अब मैदान के बाहर भी कभी नजर नही आएगी।”

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के इस बयान के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी कोहली पर जबरदस्त तरीके से चिढ़ गए है। और विराट कोहली की कड़ी आलोचना करने में जुट गए है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने विराट कोहली के इस बयान को लेकर उनको आड़े हाथ लिया। कोहली के इस बयान की आलोचना करते हुए मार्क टेलर ने कहा कि, “भारत के कप्तान विराट कोहली को इन सब चीजों से बाहर निकलकर बड़ा होना चाहिए।”विवादों पर सलाह देते हुए पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली बोल गए कुछ ऐसा जिसे सुनकर खुश नहीं होंगे विराट कोहली

मार्क टेलर ने अपने ब्लॉग में लिखा कि  “क्रिकेटर इन दिनों काफी समय एक साथ खेलते हैं, दोनों साथ- साथ और एक दूसरे के खिलाफ खेलते रहते है। ऐसे में आपको इस तरह के रवैया रखने और उस तरह के मौके बनाने के बारे में सावधान रहना होगा”

साथ ही मार्क टेलर ने कहा कि “मैं हमेशा एक मैच के बाद विरोधी टीम के साथ कोशिश करता था। ऐसी सीरीज भी होती है जहां आप निराश हो जाते हैं क्योंकि आपके साथ इस मैच में वो चीजे नहीं हो पाती जो आप चाहते हो ऐसे में आप खुश नहीं होते हैं क्योंकि चीजें आपके रास्ते से निकलती हैं, लेकिन आपको इससे अधिक बड़ा होना चाहिए।”स्मिथ ने माफी मांगी, लेकिन इस आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने की टीम इंडिया की आलोचना

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी डिन जोंस ने भी भारत के कप्तान विराट कोहली के मैच के बाद दिए गए इस बयान की कड़ी निंदा की थी।