आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: मार्क वुड और क्विंटन डी कॉक को हुआ फायदा, विराट की बादशाहत कायम 1

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गये टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया है. जिसके अलावा इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. जिसका फायदा उन्हें अब आईसीसी के टेस्ट रैंकिंग में मिले फायदे में उन्हें दिख रहा है. विराट पहले स्थान पर अभी भी बरकरार है.

क्विंटन डी कॉक को आईसीसी रैंकिंग में हुआ फायदा

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: मार्क वुड और क्विंटन डी कॉक को हुआ फायदा, विराट की बादशाहत कायम 2

Advertisment
Advertisment

दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक ने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके आईसीसी के टेस्ट रैंकिंग में 2 स्थानों का फायदा कमाया है. वो अब रैंकिंग में नंबर 11 पर पहुंच चुके हैं. जबकि उनके अलावा श्रीलंका के कुसल मेंडिस को भी बहुत ज्यादा फायदा हुआ है.

श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुनारात्ने अब रैंकिंग में नीचे गिरकर 14वें स्थान पर पहुंच चुके हैं. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट अब रैंकिंग में नंबर 8 पर पहुँच गये हैं. विराट कोहली अब भी रैंकिंग में पहले स्थान पर मौजूद हैं. जबकि दूसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ का भी कब्ज़ा बरक़रार रहा है. हालाँकि मार्नस लाबूशेन और उनके बीच अंको की दूरी कम हो गयी है.

रैंकिंग बल्लेबाज टीम रेटिंग
1 विराट कोहली IND 928
2 स्टीव स्मिथ AUS 911
3 मार्नस लाबूशेन AUS 827
4 केन विलियमसन NZ 814
5 डेविड वार्नर AUS 793
6 चेतेश्वर पुजारा IND 791
7 बाबर आजम PAK 767
8 जो रूट EG 764
9 अजिंक्य रहाणे IND 759
10 बेन स्टोक्स EG 718

मार्क वुड को मिला अच्छी गेंदबाजी का इनाम

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: मार्क वुड और क्विंटन डी कॉक को हुआ फायदा, विराट की बादशाहत कायम 3

गेंदबाजी रैंकिंग की बाते करें तो इंग्लैंड के मार्क वुड को 19 स्थान का फायदा हुआ है. जिसके कारण अब वो रैंकिंग में नंबर 38 पर पहुँच चुके हैं. दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज एनरिच नोर्त्जे अब टॉप 20 में प्रवेश कर चुके हैं. उसके अलावा इस रैंकिंग में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है.

Advertisment
Advertisment

पैट कमिंस ने अभी भी अपना पहला स्थान बरक़रार रखा है. जबकि न्यूजीलैंड के नील वैगनर नंबर दो पर बने हुए हैं. भारत के जसप्रीत बुमराह नंबर 6 पर तो मोहम्मद शमी 9 पर मौजूद है. रविचंद्रन अश्विन ने भी अपना 8वाँ स्थान बनाये रखा है. जो अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद ही बदलेगा.

रैंकिंग गेंदबाज टीम रेटिंग
1 पैट कमिंस AUS 904
2 नील वैगनर NZ 852
3 जेसन होल्डर WI 830
4 कगिसो राबाडा RSA 802
5 मिचेल स्टार्क AUS 796
6 जसप्रीत बुमराह IND 794
7 जेम्स एंडरसन EG 775
8 रविचंद्रन अश्विन IND 772
9 मोहम्मद शमी IND 771
10 जोश हेजलवुड AUS 769

आलराउंडर की दौड़ में जेसन होल्डर नंबर एक पर मौजूद

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: मार्क वुड और क्विंटन डी कॉक को हुआ फायदा, विराट की बादशाहत कायम 4

जबकि यदि बात करें आलराउंडरों के रैंकिंग की तो जेसन होल्डर नंबर एक पर मौजूद हैं. क्रिकेट से संन्यास लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के वर्नोन फिलेंडर इस रैंकिंग में नंबर 5 पर मौजूद हैं. जबकि भारत के रविंद्र जडेजा इस लिस्ट में नंबर 3 तो रविचंद्रन अश्विन नंबर 4 पर मौजूद हैं. लिस्ट में बेन स्टोक्स का नाम भी शामिल है.