ASHES 2021-22: मार्नस लाबुशाने ने शतक जड़ कर डे-नाइट टेस्ट में हासिल किया ये बड़ा कीर्तिमान 1

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट डे-नाइट के रूप में खेला जा रहा है। एडिलेड में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया का डोमिनेट इंग्लैंड पर जारी है।

मार्नस लाबुशाने ने दूसरे टेस्ट में जड़ा शतक

इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड ओवर के मैदान में गुलाबी गेंद से खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने ने एक और शतकीय पारी खेली। लाबुशाने ने दूसरे दिन अपना 6वां टेस्ट शतक पूरा किया।

Advertisment
Advertisment

ASHES 2021-22: मार्नस लाबुशाने ने शतक जड़ कर डे-नाइट टेस्ट में हासिल किया ये बड़ा कीर्तिमान 2

इस डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल की समाप्ति तक मार्नस लाबुशाने 95 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। जिन्होंने दूसरे दिन बल्लेबाजी के लिए उतरने के बाद जेम्स एंडरसन की गेंद पर चौका लगाकर अपने टेस्ट करियर का एक और शतक जड़ा।

डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बने बल्लेबाज

मार्नस लाबुशाने ने जब से अपने टेस्ट करियर का आगाज किया है, उसके बाद से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उसी प्रदर्शन को उन्होंने एशेज टेस्ट सीरीज में भी जारी रखा और शानदार शककीय पारी खेल डाली।

ASHES 2021-22: मार्नस लाबुशाने ने शतक जड़ कर डे-नाइट टेस्ट में हासिल किया ये बड़ा कीर्तिमान 3

Advertisment
Advertisment

इस पारी से लाबुशाने ने डे-नाइट टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उनका ये डे-नाइट टेस्ट में तीसरा शतक रहा। जिससे वो दुधिया रोशनी में खेले जाने वाले टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के बल्लेबाज असद शफीक के 2 शतकों के रिकॉर्ड को पीछे कर दिया।

डे-नाइट टेस्ट में लाबुशाने ने दिखाया है जबरदस्त जलवा

ऑस्ट्रेलिया के इस कंगारू बल्लेबाज ने इस टेस्ट मैच की इस पारी में 103 रन बनाए। वो इस स्कोर पर आउट हो गए हैं, लेकिन उनका डे-नाइट टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन जारी है। उनका गुलाबी गेंद की टेस्ट क्रिकेट में अब तक कमाल का रिकॉर्ड रहा है।

ASHES 2021-22: मार्नस लाबुशाने ने शतक जड़ कर डे-नाइट टेस्ट में हासिल किया ये बड़ा कीर्तिमान 4

जो डे-नाइट टेस्ट मैचों में स्टीवन स्मिथ से भी रन बनाने में आगे निकल गए हैं। लाबुशाने ने अब तक 5 डे-नाइट टेस्ट खेले हैं, जिसमें इस टेस्ट की पहली पारी को मिलाकर कुल 7 पारी खेली है, जहां उन्होंने 84.57 के दमदार औसत के साथ 592 रन बना चुके हैं, तो 3 शतक ठोक चुके हैं।