NZ vs SCO: मार्टिन गुप्टिल ने जड़ा गगनचुम्बी छक्का, 102 मीटर दूर जा कर गिरी गेंद! देखें वीडियो 1

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के 32वें मुकाबले में न्यूजीलैंड और स्कॉटलैंड का आमना सामना हुआ. टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड टीम को शुरूआती झटके दिए. न्यूजीलैंड ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए और स्कॉटलैंड के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा.

गुप्टिल ने जड़ा 102 मीटर का छक्का

NZ vs SCO: मार्टिन गुप्टिल ने जड़ा गगनचुम्बी छक्का, 102 मीटर दूर जा कर गिरी गेंद! देखें वीडियो 2

Advertisment
Advertisment

हालांकि एक छोर से विकेट गिरते रहे लेकिन टीम के सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गुप्टिल ने दूसरा छोर मजबूती से संभाले रखा. उन्होंने सिर्फ 56 गेंदों में 6 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 93 रनों की अहम पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 166.07 के आसपास का रहा. अपनी पारी के दौरान मार्टिन गुप्टिल ने एक गगनचुंबी छक्का जड़ा जिसकी दूरी 102 मीटर थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

छक्का देख सभी हुए हैरान

NZ vs SCO: मार्टिन गुप्टिल ने जड़ा गगनचुम्बी छक्का, 102 मीटर दूर जा कर गिरी गेंद! देखें वीडियो 3

न्यूजीलैंड पारी का 13वां ओवर करने आए स्कॉटलैंड टीम के लेग स्पिन गेंदबाज़ क्रिस ग्रीव्स. उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद गुप्टिल को पैड पर डाली, जिसे बल्लेबाज़ ने डीप मिड विकेट की दिशा में खेलते हुए 102 मीटर का जबरदस्त छक्का जड़ा. गुप्टिल के इस शानदार छक्के को देखकर स्कॉटलैंड टीम के सभी खिलाड़ी हैरान रह गए और मैदान पर मौजूद सभी लोगों ने इस शॉट की काफी सराहना की. इसका एक विडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है.