RECORD: मार्टिन गुप्टिल ने अपने हमवतन ब्रैंडन मैकुलम को पीछे छोड़ बनाया टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड 1

इंटरनेशनल क्रिकेट की जब बात आती है तो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज में सबसे पहले लीजेंड सचिन तेंदुलकर का नाम ही सभी के जेहन में आएगा। वैसे ये सही भी है सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे क्रिकेट के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में भी सबसे ज्यादा रन हैं। सचिन तेंदुलकर का इन दोनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ना इतना आसान नहीं है, लेकिन ये टी-20 क्रिकेट का दौर है। और टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाजों में कई बल्लेबाजों के बीच होड़ चल रही है।

RECORD: मार्टिन गुप्टिल ने अपने हमवतन ब्रैंडन मैकुलम को पीछे छोड़ बनाया टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड 2

Advertisment
Advertisment

मार्टिन गुप्टिल बने टी-20 क्रिकेट के सरताज

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की रेस में न्यूजीलैंड के तूफानी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मार्टिन गुप्टिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्राई सीरीज के तहत शुक्रवार को खेले गए मैच में जबरदस्त शतकीय पारी टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

RECORD: मार्टिन गुप्टिल ने अपने हमवतन ब्रैंडन मैकुलम को पीछे छोड़ बनाया टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड 3

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक के साथ ही टी-20 क्रिकेट में बने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

Advertisment
Advertisment

टी-20 ट्राई सीरीज में शुक्रवार को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने विस्फोटक पारी खेली। गुप्टिल ने अपने मनचाहे अंदाज में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए महज 54 गेंदो में 6 चौको और 9 छक्कों की मदद से 105 रनों की खतरनाक पारी खेली। गुप्टिल ने अपना शतक केवल 49 गेंदो में पूरा किया। इसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 243 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

RECORD: मार्टिन गुप्टिल ने अपने हमवतन ब्रैंडन मैकुलम को पीछे छोड़ बनाया टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड 4

गुप्टिल ने अपने पूर्व साथी मैकुलम को छोड़ा पीछे

मार्टिन गुप्टिल ने इस शतक की मदद से इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में अपने हमवतन ब्रैंडन मैकुलम को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। मार्टिन गुप्टिल के नाम अब टी-20 इंटरनेशनल में 73 मैचों की 71 पारियों में 2188 रन हो गए हैं। वहीं ब्रैंडन मैकुलम गुप्टिल से पीछे हो गए हैं। मैकुलम के नाम 71 मैचों की 70 पारियों में 2140 रन हैं।

RECORD: मार्टिन गुप्टिल ने अपने हमवतन ब्रैंडन मैकुलम को पीछे छोड़ बनाया टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड 5

 

गुप्टिल और मैकुलम के बाद विराट कोहली है तीसरे नंबर पर

इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर भारत के कप्तान विराट कोहली हैं। विराट कोहली के नाम 55 मैचों की केवल 51 पारियों में 1956 रन हैं तो इसके बाद श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान हैं जिन्होंने 80 मैचों की 79 पारियों में 1889 रन बनाए हैं। पांचवे स्थान पर पाकिस्तान के शोएब मलिक 1821 रनों के साथ मौजूद हैं जिन्होंने 92 मैचों में 86 पारियां खेली हैं।