शाहिद अफरीदी के बाद अब बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा को हुआ कोरोना 1

दुनियाभर में कोरोना वायरस ने अपना आतंक फैला रखा है। आए दिन हजारों लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। क्रिकेटर्स भी इससे अछूते नहीं रहे हैं। कुछ दिन पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी और अब बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा और तमीम इकबाल के बड़े भाई नफीस इकबाल भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

मशरफे मोर्तजा कोरोना पॉजीटिव

मशरफे मुर्तजा

Advertisment
Advertisment

कोरोना वायरस आग की तरह पूरी दुनिया में फैल रहा है। लाखों लोग इसके संक्रमण से संक्रमित हो चुके हैं और अपनी जान गंवा चुके हैं। कुछ दिनों पहले शाहिद अफरीदी के कोरोना संक्रमित होने की खबर ने सबको डरा दिया था। अब बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा को भी कोरोना हो गया है।

मशरफे मुर्तजा के कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि छोटे भाई मोर्सलिन बिन मुर्तजा ने इसकी पुष्टि कर दी है. उन्होंने कहा कि मशरफे को कोरोना वायरस हो गया है और वो घर पर ही हैं.

बता दें, मुर्तजा पिछले रविवार को बांग्लादेश की एक टीम मीटिंग में जाने वाले थे लेकिन अपनी सास के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद समझदारी दिखाते हुए वह मीटिंग में शामिल नहीं हुए।

नफीस इकबाल भी हुए कोरोना संक्रमित

अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, इटली जैसे बड़े-बड़े देशों में कोहराम मचाने वाले कोरोना वायरस ने बांग्लादेश को भी अपनी चपेट में ले रखा है। पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा के अलावा बांग्लादेश की वनडे टीम के कप्तान तमीम इकबाल के बड़े भाई और पूर्व बांग्लादेशी खिलाड़ी नफीस इकबाल कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं।

Advertisment
Advertisment

मीडिया रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है। ‘द डेली स्टार’ अखबार द्वारा दी गई एक रिपोर्ट के अनुसार, नफीस ने खुद पुष्टि की है कि वह इस वायरस से संक्रमित हुए हैं और इस समय वह चटगांव में घर में अलग रह कर खुद को आइसोलेट कर रहे हैं।

मुर्तजा ने दान की है सैलरी

मशरफे मुर्तजा

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में अपने पांव पसार रखे हैं। बांग्लादेश में अब तक एक लाख 6 हजार लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें से लगभग 43 हजार लोग रिकवर हो गए हैं और 1388 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। देश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा ने मदद के लिए कदम आगे बढ़ाए थे। उन्होंने अपनी आधी सैलरी भी डोनेट कर दी।

इतने के बाद भी जब मुर्तजा को लगा कि उन्हें कुछ और भी करना चाहिए तो उन्होंने अपना 18 साल पुराना ब्रेसलेट भी बेच दिया था। हालांकि जिस व्यक्ति ने इस ब्रेसलेट को खरीदा था उसने गिफ्त के तौर पर खिलाड़ी को उसकी अमानत वापस कर दी।