ढाका प्रीमियर लीग: विक्टोरिया स्पोर्ट्स क्लब टीम ने अपने 3 खिलाड़ियों पर लगाये संदेहास्पद गतिविधियों के आरोप 1

ढाका: बांग्लादेश क्रिकेट से एक सनसनीखेज मामला सामने आया हैं, ढाका प्रीमियर लीग की टीम विक्टोरिया स्पोर्ट्स क्लब ने अपनी के 3 खिलाड़ियों पर संदेहजनक गतिविधि करने के गंभीर आरोप लगाये हैं. विक्टोरिया एससी की टीम ने प्रतियोगिता की सुपर लीग स्टेज में क्वालीफाई किया था. विक्टोरिया एससी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को लिखित रूप में अपनी शिकायत दर्ज कराई हैं. टीम ने कप्तान नदिफ चौधरी, शुह्रावादी शुरवो और डॉलर महमूद के खिलाफ शिकायत की हैं.

3 खिलाड़ी विक्टोरिया एससी टीम के अहम सदस्य है, तीनो खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी बांग्लादेश के लिए तीनो फॉर्मेट में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुका हैं.

Advertisment
Advertisment

विक्टोरिया एससी ने बोर्ड से लिखित रूप में पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग की हैं, क्लब ने विशेष रूप के लीजेंड ऑफ़ रुपगंज के विरुद्ध मैच की जांच करने का निवेदन किया हैं, इन दोनों मैचो में विक्टोरिया ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया था लेकिन फिर भी टीम को हार का सामना करना पड़ा था.

विक्टोरिया स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष नासेर अहमद ने कहा “हमने बोर्ड को लिखित में रूप में आवेदन किया है और हमारे तीनो खिलाड़ियों के विरुद्ध जांच की मांग की हैं. हमे लगता है इन्होने जानबूझकर लीजेंड ऑफ़ रुपगंज के विरुद्ध ग्रुप के दोनों मैच में ख़राब प्रदर्शन किया, जिस कारण टीम की हार हुई”.

आगे अहमद ने कहा  “सुपर लीग मैच के पहले राउंड में रुपगंज के विरुद्ध, हमारे खिलाड़ी नदिफ चौधरी, शुह्रावादी शुरवो और डॉलर महमू ने अहम मौको पर कैच छोड़ें, जिस वजह से हम दोनों मैच हारे. यही संदेहास्पद गतिविधि हमारे शक की मुख्य वजह हैं”.

दूसरी ओर ढाका प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों की पेमेंट सम्बन्धी विवाद सामने आ रहा हैं. बांग्लादेश में पहली बार हुए बीपीएल में पहले ही खिलाड़ियों को उनका भुगतान करने में बोर्ड असमर्थ रहा था और डीपीएल की वजह से बोर्ड एक बार फिर परेशानी में फंसता नज़र आ रहा है. कई लोकल खिलाड़ी हैं जिन्हें डीपीएल में खेलने पर अभी तक तय की गई रकम का 30% ही भुगतान हो पाया है जो उन्हें टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही मिला था और बाकी के भुगतान का अब तक कोई अता पता नहीं है। विक्टोरिया स्पोर्ट्स क्लब के कप्तान नदिफ चौधरी खुद इसकी शिकायत बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से कर चुके हैं.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.