MATCH PREVIEW : CSKvsKKR: जाने किस प्रकार होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और टॉस जीत कर क्या लेना चाहिए फैसला? 1

9 अप्रैल सोमवार को आईपीएल 2019 का 23वां लीग मैच चेन्नई सुपर किंग्स की टीम और केकेआर की टीम के बीच एमए चिंदबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. बता दें, कि चेन्नई और केकेआर दोनों टीमें आईपीएल में अबतक कुल 5 मैच खेल चुकी हैं. जिसमे से दोनों टीमों को 4 मैच में जीत मिली हैं और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर के बीच होने वाले इस मैच के चलते हम आपकों अपने इस ख़ास लेख में मैच से जुड़ी सारी जानकारी देंगे.

Advertisment
Advertisment

कहां देखें मैच ?

MATCH PREVIEW : CSKvsKKR: जाने किस प्रकार होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और टॉस जीत कर क्या लेना चाहिए फैसला? 2

आईपीएल के इस 23वें लीग मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स-1 पर यह मैच आप अंग्रेजी कमेंट्री के साथ देख सकते हैं. वहीं स्टार स्पोर्ट्स-1 हिंदी पर आप इस मैच को हिंदी कमेंट्री के साथ देख सकते हैं.

इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा आप हॉटस्टार पर भी उठा सकते हैं. साथ ही जियो टीवी पर भी इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग दिखाई जाएगी.

Advertisment
Advertisment

किस समय शुरू होगा मैच?

बता दें, कि यह मैच रात 8 बजे शुरू हो जायेगा. वहीं इस मैच का टॉस 7.30 बजे से होगा.

पिच रिपोर्ट 

MATCH PREVIEW : CSKvsKKR: जाने किस प्रकार होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और टॉस जीत कर क्या लेना चाहिए फैसला? 3

चेन्नई के चेपक क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी मानी जाती थी. लेकिन इस सीजन यहां की पिच गेंदबाजों को मदद कर रही है.

स्पिनरों के लिए भी यह पिच काफी अच्छी दिख रही है. तेज गेंदबाजो को भी इस पिच से मदद मिल रही है. बल्लेबाजों के लिए यहां रन बनाना काफी मुश्किल हो रहा हैं. जो भी टीम टॉस जीतेगी वह गेंदबाजी करना चाहेगी, क्योंकि ओस आने का भी इस मैदान पर चांस रहता है.

डेट और स्थान :

     डेट            स्थान
09/4/2019     एमए चिंदबरम स्टेडियम (चेन्नई)

आईपीएल में अबतक दोनों टीमों का आमना-सामना :

    मैच        चेन्नई जीता    केकेआर जीता   बेनतीजा
     19           11            7       1

चेन्नई के चेपक में अबतक दोनों टीमों का आमना-सामना :

      मैच      चेन्नई जीता        केकेआर जीता     बेनतीजा
       8           6                 2          0

इस प्रकार है एमए चिंदबरम क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़े :

                      मैच                       52
     पहले बल्लेबाजी वाली टीम जीती                       32
     पहले गेंदबाजी वाली टीम जीती                       19
       पहली पारी का औसत स्कोर                      165
       दूसरी पारी का औसत स्कोर                      151
            सबसे बड़ा स्कोर        246/5 (20 ओवर) चेन्नई बनाम राजस्थान
            सबसे छोटा स्कोर       112/10 (19.5 ओवर) चेन्नई बनाम मुंबई
      सबसे बड़े रन के लक्ष्य का पीछा       208/5 (20 ओवर) चेन्नई बनाम आरसीबी
     सबसे कम रन के लक्ष्य का बचाव       134/5 (20 ओवर) चेन्नई बनाम केकेआर

इस प्रकार हो सकती है चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन :

MATCH PREVIEW : CSKvsKKR: जाने किस प्रकार होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और टॉस जीत कर क्या लेना चाहिए फैसला? 4

              खिलाड़ियों का नाम        भूमिका
शेन वाटसन ऑलराउंडर
फाफ डू प्लेसी बल्लेबाज
सुरेश रैना बल्लेबाज
अम्बाती रायडू बल्लेबाज
एमएस धोनी विकेटकीपर बल्लेबाज
केदार जाधव ऑलराउंडर
रविन्द्र जडेजा ऑलराउंडर
स्कॉट कुलिग्न्न ऑलराउंडर
इमरान ताहिर गेंदबाज
दीपक चाहर गेंदबाज
हरभजन सिंह गेंदबाज

इस प्रकार हो सकती है केकेआर की प्लेइंग इलेवन :

MATCH PREVIEW : CSKvsKKR: जाने किस प्रकार होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और टॉस जीत कर क्या लेना चाहिए फैसला? 5

  खिलाड़ियों का नाम        भूमिका
सुनील नारायण ऑलराउंडर
क्रिस लिन बल्लेबाज
रॉबिन उथप्पा बल्लेबाज
नितीश राणा बल्लेबाज
दिनेश कार्तिक विकेटकीपर बल्लेबाज
शुभमन गिल बल्लेबाज
आंद्रे रसेल ऑलराउंडर
कुलदीप यादव गेंदबाज
पियूष चावला गेंदबाज
प्रसिद्द कृष्णा गेंदबाज
हैरी गार्ने गेंदबाज

 

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul