भारतीय टीम

भारत का वेस्टइंडीज दौरा शुरू हो चूका है. इस दौरे का आगाज टी-20 मुकाबले से हुआ जहाँ पर भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया. आज इस सीरीज का दूसरा टी20 मैच है. भारतीय टीम को जीत दर्ज करने में बहुत ही मुश्किल हुई थी. इस करीबी मैच के बाद वेस्टइंडीज की टीम इस मैच में जीत दर्ज करके सीरीज को जिंदा रखने का प्रयास करेगी.

वापसी करना चाहेंगी वेस्टइंडीज की टीम

MATCH PREVIEW : जाने कब कहाँ और कैसे लाइव देख सकते हैं वेस्टइंडीज और भारत के बीच दूसरा टी20 मैच 1

Advertisment
Advertisment

टी20 क्रिकेट में मजबूत मानी जाने वाली टीम वेस्टइंडीज की टीम ने पहले टी20 में बल्लेबाजी के दौरान बहुत ही खराब प्रदर्शन किया और 20 ओवर में 9 विकेट गँवाकर 95 रन बनाए. इस मैच में इविन लुईस और जॉन कैम्पबेल अच्छी शुरुआत देने का प्रयास करेंगे. पिछले मैच में अच्छे लय में दिख रहे पूरन इस बार बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.

पहले टी20 मैच में अच्छा खेले किरोन पोलार्ड एक बार फिर से बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. अन्य बल्लेबाजो को भी इनका साथ देना होगा. गेंदबाजो ने वेस्टइंडीज के लिए पिछले मैच में अच्छा किया था अब वो अपना प्रदर्शन फिर से दोहराने का प्रयास करेंगे.

भारतीय टीम सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी

MATCH PREVIEW : जाने कब कहाँ और कैसे लाइव देख सकते हैं वेस्टइंडीज और भारत के बीच दूसरा टी20 मैच 2

पिछले मुकाबले में भारतीय टीम ने बहुत ही अच्छी गेंदबाजी की थी. अब वो एक बार फिर से वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को कम स्कोर पर रोकने का प्रयास करेगी. इस मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया था. रोहित शर्मा और शिखर धवन ने गलत शॉट खेल कर अपना विकेट गंवाया.

Advertisment
Advertisment

पंत अपनी पुरानी गलतियों से अब अभी कुछ नहीं सिख रहे हैं. इस मैच में भारतीय टीम वाशिंगटन सुंदर की जगह राहुल चाहर को पर्दापण करने का मौका मिल सकता है. नवदीप सैनी एक बार से मैच जिताऊ गेंदबाजी करने का प्रयास करेंगे.

मौसम का हाल और कैसा रहेगा विकेट

MATCH PREVIEW : जाने कब कहाँ और कैसे लाइव देख सकते हैं वेस्टइंडीज और भारत के बीच दूसरा टी20 मैच 3

फ्लोरिडा का विकेट जो पिछले मैच में दिखा वो पूरी तरह से स्पिन गेंदबाजो के लिए मददगार साबित हुआ था. दूसरा मैच भी इसी पिच पर खेला जाना है. इसलिए इस मैच में भी आपको बहुत बड़ा स्कोर देखने को नहीं मिलने वाला है. एक बार फिर हमें 130 से 140 के बीच का स्कोर देखने को मिल सकता है.

फ्लोरिडा में ये मैच सुबह 10:30 मिनट पर शुरू होगा, जबकि भारतीय समयनुसार यह मुकाबला शाम 8 बजे से आरंभ होगा. इस मैच का टॉस भारतीय समय के हिसाब से 7:30 मिनट पर होगा. आज के दिन पर वहां हल्की बारिश के आसार हैं, लेकिन उससे मैच पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकी मौसम विभाग के अनुसार मैच के समय पर बारिश नहीं होगी.

कहाँ देख सकते हैं मैच का लाइव प्रसारण

भारतीय टीम

ये मैच आप अंग्रेजी में सोनी टेन 1 और सोनी टेन 1 HD में देख सकते हैं. जबकि हिंदी में सोनी टेन 3 और सोनी टेन 3 HD में देख सकते हैं. इसके अलावा अब सोनीलिव पर भी ये मुकाबला देख सकते हैं. ये मुकाबला बहुत ही रोमांचक हो सकता है. इस मैच को आप जिओ टीवी पर भी देख सकते हैं.

हेड टू हेड : अब तक इन दोनों टीमों के बीच 12 टी20 मुकाबले हो चुके हैं. जिसमें से 6 मैच भारतीय टीम ने जबकि 5 मैच वेस्टइंडीज की टीम ने जीता है. एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है. फ्लोरिडा के मैदान पर 3 मैच हुए हैं, जिनमें एक मैच वेस्टइंडीज ने जीता तो दूसरा मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. तीसरा मुकाबला कल भारतीय टीम ने जीता था.

क्या होगा दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम

भारतीय टीम : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली(कप्तान), मनीष पांडे, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), कुनाल पंड्या, रवीन्द्र जडेजा, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी.

वेस्टइंडीज टीम : जॉन कैम्पबेल, इविन लुईस, निकोलस पूरन(विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, किरोन पोलार्ड, रोवमन पॉवेल, कार्लोस ब्रेथवेट(कप्तान), कीमो पॉल, सुनील नरेन, शेल्डन कॉट्रेल,, ओशन थॉमस.