MATCH PREVIEW : जाने कब कहाँ और कैसे लाइव देख सकते हैं दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच 1

वेस्टइंडीज को उन्ही के घर में लगातार 2 टेस्ट मैच हरा कर आई भारतीय टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अच्छी शुरुआत की थी. अब भारतीय टीम को अपने घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. जिसका पहला मैच 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक विशाखापत्तनम में खेला जाना है. भारतीय टीम इस मैच के साथ अच्छी शुरुआत करना चाहेगी.

भारतीय टीम बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ उतरेगी खेलने 

भारतीय टीम
picture credit bcci

जिस तरह से भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को  टेस्ट फ़ॉर्मेट में हराया था. उसके बाद उनका आत्मविश्वास बढ़ गया होगा. भारतीय टीम के पास बल्लेबाजी में रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के ना होने के बाद भी भारतीय टीम अच्छी नजर आ रही है.

Advertisment
Advertisment

गेंदबाजी में रविन्द्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के ऊपर बहुत ज्यादा जिम्मेदारी होंगी.  इनका साथ देने के लिए कुलदीप यादव भी मौजूद हैं. तेज गेंदबाजी में इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी के साथ उमेश यादव भी मौजूद हैं. जो अफ्रीका के बल्लेबाजो के लिए मुश्किले पैदा करेंगे.

दक्षिण अफ्रीका की टीम युवायों के साथ उतरेगी  

MATCH PREVIEW : जाने कब कहाँ और कैसे लाइव देख सकते हैं दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच 2

अफ्रीका की टीम ने कई बड़े बदलाव किये हैं. उन्होंने कई युवा खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है. जिसके कारण उनके पास जोश ज्यादा होगा. हालाँकि भारतीय सरजमीं पर पहली बार खेलने के कारण उन्हें परेशानी भी होगी स्पिनरों के सामने.

कप्तान फाफ डू प्लेसिस और एडन मार्क्रम, क्विंटन डी कॉक और टेम्बा बावुमा के ऊपर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होगी. स्पिन गेंदबाजी में केशव महाराज के ऊपर ज्यादा दवाब होगा. जबकि तेज गेंदबाजी में कगिसो राबादा का साथ देने के लिए लुंगी एंगीडी भी मौजूद होंगे.

Advertisment
Advertisment

मौसम का हाल और कैसा रहेगा विकेट 

MATCH PREVIEW : जाने कब कहाँ और कैसे लाइव देख सकते हैं दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच 3
picture credit bcci

विशाखापत्तनम के मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. इसके साथ ही यहां तेज गेंदबाजों के लिए भी अच्छी खासी मदद मिलती है पर जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है स्पिनर्स की भूमिका में भी इजाफा होता जाता है. इसलिए स्पिनरों की भूमिका आखिरी दो दिन ज्यादा बढ़ जाएगी.

यहाँ पर पहले दो दिन मौसम साफ़ रहने वाला है. बारिश नहीं होगी लेकिन बादल रह सकते हैं. मैच के तीसरे दिन बारिश हो सकती है. हालाँकि चौथे दिन भी हल्की बारिश हो सकती है लेकिन पांचवे दिन मौसम पूरी तरह से साफ रहने वाला है.

कहाँ देख सकते हैं मैच का लाइव प्रसारण 

MATCH PREVIEW : जाने कब कहाँ और कैसे लाइव देख सकते हैं दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच 4

ये मैच आप अंग्रेजी में स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 HD में देख सकते हैं. जबकि हिंदी में स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3 HD में देख सकते हैं. इसके अलावा आप हॉटस्टार पर भी ये मुकाबला देख सकते हैं. . इस मैच को आप जिओ टीवी पर भी देख सकते हैं. इसे 9:30 से शाम 5 बजे तक देख सकते हैं.

अब तक इन दोनों टीमों के बीच 36 टेस्ट मुकाबले हो चुके हैं. जिसमें से 11 मैच भारतीय टीम ने जबकि 15 मैच दक्षिण अफ्रीका की टीम ने जीता है. जबकि 10 टेस्ट मैच ड्रा हुए हैं. इस मैदान पर इन दोनों टीमों का ये पहला मुकाबला होने वाला है.  भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ यहाँ जीत हासिल की हुई है.

क्या होगा दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन 

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन 

MATCH PREVIEW : जाने कब कहाँ और कैसे लाइव देख सकते हैं दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच 5

 

रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली(कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, ,मोहम्मद शमी.

दक्षिण अफ्रीका टीम की प्लेइंग इलेवन 

MATCH PREVIEW : जाने कब कहाँ और कैसे लाइव देख सकते हैं दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच 6

डीन एल्गर, एडन मार्क्रम, टेम्बा बावुमा, फाफ डू प्लेसिस(कप्तान), थयूनिस डे ब्रुय्न, क्विंटन डी कॉक(विकेटकीपर), वेर्नोन फिलेंडर, केशव महाराज, डेन पीट, लुंगी एंगीडी, कगिसो राबाडा.