STATS: कोलंबो टेस्ट के तीसरे दिन के खेल में युवा कुशल मेंडिस ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, बने पुरे 9 रिकार्ड्स 1
Sri Lankan cricketer Kusal Mendis (L) is congratulated by his teammate Dimuth Karunaratne after he scored a century (100 runs) during the third day of the second Test match between Sri Lanka and India at the Sinhalese Sports Club (SSC) Ground in Colombo on August 5, 2017. / AFP PHOTO / LAKRUWAN WANNIARACHCHI (Photo credit should read LAKRUWAN WANNIARACHCHI/AFP/Getty Images)

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का दूसरा मुकाबला गुरूवार, 3 अगस्त से शुरू हो चुका हैं. दोनों देशों के बीच रॉयलस्टैग कप का दूसरा टेस्ट मैच कोलंबो के सिन्हाले स्पोर्ट्स क्लब {एसएससी} के मैदान पर खेला जा रहा हैं. शनिवार, 5 अगस्त को दूसरे टेस्ट का दूसरे दिन का खेल खेला गया.   बहुत जल्द होने वाली इस बड़ी टी ट्वेंटी लीग की शुरुआत अरिजीत सिंह होगे कार्यक्रम का सबसे बड़ा आकर्षण

कैसा रहा तीसरे दिन का खेल 

Advertisment
Advertisment
STATS: कोलंबो टेस्ट के तीसरे दिन के खेल में युवा कुशल मेंडिस ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, बने पुरे 9 रिकार्ड्स 2
(Photo by : Getty Images)

तीसरे दिन की शुरुआत मेजबान श्रीलंका की टीम ने अपने दूसरे दिन के स्कोर 50/2 के आगे से की थी और तीसरे दिन के पहले सत्र तक मेजबान टीम मात्र 183 रनों के स्कोर पर सिमट गयी. पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया ने 439 रनों की विशाल बढ़त हासिल की और मेजबान टीम को फॉलो ऑन के लिए बुलाया.

दूसरी पारी में श्रीलंका की टीम एकदम बदली बदली नज़र आई और भारतीय टीम के गेंदबाजों को टीम ने जमकर चुनौती दी. दिन का खेल खत्म होने तक टीम का स्कोर मात्र दो विकेट के नुकसान पर 209 रहा. टीम के लिए युवा खिलाड़ी कुशल मेंडिस ने शानदार शतकीय पारी खेली.   बुर्का पहन इस दिग्गज खिलाड़ी की पत्नी पहुँची होटल फिर हुआ कुछ ऐसा कि कर दिया गया होटल से बाहर

आइये डालते हैं, एक नज़र मैच में बने रिकार्ड्स पर:-

STATS: कोलंबो टेस्ट के तीसरे दिन के खेल में युवा कुशल मेंडिस ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, बने पुरे 9 रिकार्ड्स 3
(Photo by : Getty Images)

1] रविन्द्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे किये. रविन्द्र जडेजा ने यह उपलब्धि अपने 32वें टेस्ट मैच में हासिल की और इसी के साथ जडेजा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट पूरे करने वाले देश के दूसरे गेंदबाज़ बने.

Advertisment
Advertisment

2] मैच की दूसरी पारी में कुशल मेंडिस और दिमुथा करुणारत्ने के बीच शानदार 191 रनों की साझेदारी हुई. भारत के खिलाफ फॉलो ऑन खेलते हुए किसी भी टीम का यह तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी रही.   आईपीएल की सबसे मशहुर होस्ट शिबानी दांडेकर ने कराया टॉपलेस फोटो शूट, फोटो हो रही है वायरल

3] कुशल मेंडिस ने दूसरी पारी में लाजवाब 110 रन बनाये. यह शतक कुशल मेंडिस ने {22 साल और 184 दिन} की उम्र में बनाया. इसी के साथ कुशल मेंडिस श्रीलंका के लिए फॉलो ऑन में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने. इससे पहले यह रिकॉर्ड एस रणतुँगा {25 साल और 178 दिन} के नाम पर दर्ज था.

STATS: कोलंबो टेस्ट के तीसरे दिन के खेल में युवा कुशल मेंडिस ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, बने पुरे 9 रिकार्ड्स 4
(Photo credit should : Getty Images)

4] श्रीलंका के लिए फॉलो ऑन खेलते हुए नम्बर तीन पर शतक लगाने वाले कुशल मेंडिस अपने देश के तीसरे बल्लेबाज़ बने. कुशल मेंडिस से पहले एस. रणतुँगा (ज़िम्बाब्वे 1994) और ए गुरुसिन्हा (ऑस्ट्रेलिया 1995) में यह रिकॉर्ड बना चुके हैं.   आईपीएल में होस्टिंग कर इतना पैसा कमाती हैं ये फीमेल एंकर, सुनकर दंग रह जायेंगे आप

5] रविचंद्रन अश्विन ने 26वीं बार टेस्ट क्रिकेट की किसी पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया. टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा बार यह रिकॉर्ड बनाने वाले आर अश्विन, अनिल कुम्बले {35} के बाद दूसरे गेंदबाज़ बने. इस मामले मे अश्विन ने हरभजन सिंह {25} को पीछे छोड़ा.

6] पहली पारी में टीम इंडिया 439 रनों की विशाल बढ़त हासिल करने में सफल रही. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली पारी में टीम इंडिया की यह तीसरी सबसे बड़ी बढ़त रही. पहली (492 बनाम बांग्लादेश, मीरपुर 2007) और दूसरी (478 बनाम वेस्टइंडीज़, 2011).

STATS: कोलंबो टेस्ट के तीसरे दिन के खेल में युवा कुशल मेंडिस ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, बने पुरे 9 रिकार्ड्स 5
(Photo credit should : Getty Images)

7] टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेजी से 1000 रन और 150 विकेट का आंकड़ा छुने वाले रविन्द्र जडेजा दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बने. जडेजा ने यह रिकॉर्ड अपने {32वें} टेस्ट मैच में बनाया. रविन्द्र जडेजा से पहले इंग्लैंड के इयान बाथम {29 मैच} और भारत के आर अश्विन {29 मैच} में यह रिकॉर्ड बना चुके हैं.

8] विराट कोहली की कप्तानी में 100 विकेट लेने वाले रविन्द्र जडेजा दूसरे खिलाड़ी बने. जडेजा से पहले आर अश्विन यह रिकॉर्ड बना चुके हैं.   तृषा कृष्णन के अलावा इन 2 बॉलीवुड अभिनेत्रियों को सुनसान आईलैंड पर डेट पर ले जाना चाहते है रविचन्द्र अश्विन

9] कुशल मेंडिस {110} भारत के खिलाफ उनका यह पहला टेस्ट शतक रहा.

STATS: कोलंबो टेस्ट के तीसरे दिन के खेल में युवा कुशल मेंडिस ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, बने पुरे 9 रिकार्ड्स 6
(Photo credit should : Getty Images)

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.