CPL 2017: शेन वाटसन ने मात्र 45 गेंदों में खेली 80 रनों की तूफानी पारी जवाब में संगकारा ने किया कुछ ऐसा हैरान रह गये प्रसंशक 1
PORT OF SPAIN, TRINIDAD - AUGUST 09: In this handout image provided by CPL T20, Kumar Sangakkara of Jamaica Tallawahs hits 4 during Match 7 of the 2017 Hero Caribbean Premier League between Jamaica Tallawahs and Trinbago Knight Riders at Queen's Park Oval on August 09, 2017 in Port of Spain, Trinidad. (Photo by Randy Brooks - CPL T20 via Getty Images)

दुनियाभर में इन दिनों क्रिकेट की धूम मची हुई हैं. भारत-श्रीलंका, इंग्लैंड-वेस्टइंडीज़ और ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश के बीच जहाँ रोमांचक द्विपक्षीय श्रृंखला खेली जा रही हैं, तो वही इन सब से दूर कैरीबियाई सरजमी पर टी ट्वेंटी क्रिकेट का सबसे बड़ा मेला लगा हुआ हैं. दरअसल कैरीबियाई सरजमी पर इन दिनों कैरीबियन प्रीमियर लीग {सीपीएल} की धूम मची हुई हैं.

चल रहे हैं रोमांचक मुकाबलें 

Advertisment
Advertisment
CPL 2017: शेन वाटसन ने मात्र 45 गेंदों में खेली 80 रनों की तूफानी पारी जवाब में संगकारा ने किया कुछ ऐसा हैरान रह गये प्रसंशक 2
(Photo by : Getty Images)

शुक्रवार, 25 अगस्त को सीपीएल का 23वां मुकाबला जमैका तल्लावाह और सेंट लूसिया स्टार्स के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मैच जैमका के सबीना पार्क में खेला गया. जहाँ मेजबान जमैका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. सेंट लूसिया स्टार्स के लिए टॉस जीतना और पहले खेलना कुछ अच्छा नहीं रहा.

टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रनों का स्कोर बनाया. टीम के लिए कप्तान और अनुभवी ऑल राउंडर शेन वाटसन ने सबसे ज्यादा 80 रनों का योगदान दिया. शेन वाटसन ने मात्र 45 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और सात छक्कों की मदद से 80 रन बनाये. जमैका के लिए तेज गेंदबाज़ क्रिश्मर संतोकी और गरे मैथयूरिन ने दो दो विकेट हासिल किये.

लक्ष्य मिला 173 

CPL 2017: शेन वाटसन ने मात्र 45 गेंदों में खेली 80 रनों की तूफानी पारी जवाब में संगकारा ने किया कुछ ऐसा हैरान रह गये प्रसंशक 3
(Photo by : Getty Images)

मेजबान जमैका तल्लावाह की टीम को मैच जीतने के लिए 20 ओवर के खेल में 173 रनों का लक्ष्य मिला. लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत सही नहीं रही और मात्र 27 रनों के स्कोर पर टीम के सलामी बल्लेबाज़ लेंडल सिमंस 11 रन बनाकर चलते बने. मगर इसके बाद कप्तान कुमार संगकारा और ग्लेंन फिलिप्स की जोड़ी ने जमैका की पारी को संभाल लिया. ग्लेंन 21 रन बनाकर आउट हुए, जबकि आंद्रे मैककर्ति ने भी 36 रनों का बढ़िया योगदान दिया.

Advertisment
Advertisment

जमैका की टीम यह मैच एक ओवर पहले ही जीतने में सफल रही. टीम के लिए कप्तान कुमार संगकारा ने नाबाद 74 रन बनाये. संगकारा ने अपनी पारी के दौरान 45 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और तीन छक्कें भी लगाये. जमैका की टीम यह मैच 6 विकेट केइ अंतर से जीतने में सफल रही. बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगकारा को ”प्लेयर ऑफ़ द मैच” का अवार्ड मिला.

CPL 2017: शेन वाटसन ने मात्र 45 गेंदों में खेली 80 रनों की तूफानी पारी जवाब में संगकारा ने किया कुछ ऐसा हैरान रह गये प्रसंशक 4
(Photo by : Getty Images)

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

सेंट लूसिया स्टार्स: 172/8 {शेन वाटसन 80, क्रिश्मर संतोकी 33/2}

जमैका तल्लावाह: 176/4 {कुमार संगकारा 74*, आर. कॉर्नवेल 20/1}

मैन ऑफ़ द मैच: कुमार संगकारा.

 

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.