ऑस्ट्रेलिया की एक और शर्मनाक हार, फिर खली टीम को डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ की कमी 1

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की वन डे सीरीज का दूसरा मैच कार्डिफ में खेला गया. इस मैच में जहाँ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी  करने का निर्णय लिया.

ऑस्ट्रेलिया ने आज टीम में दो बड़े बदलाव किये. टीम के लिए आज शार्ट ने डेब्यू किया. वही उनके अलावा जे. रिचर्डसन ने भी आज डेब्यू किया.

Advertisment
Advertisment

रॉय और बटलर ने दिखाया जलवा 

Jason Roy cracked a superbly paced 108-ball 120

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड के लिए आज सारे बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 342 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था.इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय ने 120 रन की पारी खेली. वहीं अंत में बटलर ने 70 गेंदों में 92 रन की विस्फोटक पारी खेल कर टीम का स्कोर 340 के पार पहुंचा दिया. उनके अलावा जॉनी ने भी 42 रन की पारी खेली. उनके अलावा ऑस्ट्रलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट केन रिचर्डसन ने लिए. उहोने 56 रन देकर 2 विकेट हासिल किये.

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ फिर हुए फेल 

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया की एक और शर्मनाक हार, फिर खली टीम को डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ की कमी 2

343 रन के स्कोर का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही. टीम के स्टार बल्लेबाज़ हेड सिर्फ 18 रन बना के आउट हो गए. वही शोर्ट भी 31 रन बना के आउट हो गए. उनके आउट होने फिंच से उम्मीदें थी कि वो एक बड़ी पारी खेलेंगे,लेकिन एक बार फिर से वो फेल हो गए और डक पर आउट हो गए.

इसके बाद एगर और मार्श ने टीम को संभाला. दोनों ने मिलकर 95 रन की साझेदारीकी. इस दौरान मार्श ने अपना शतक पूरा किया. इस साझेदारी को आदिल राशिद ने एगर को 42 रन पर आउट कर के तोड़ा. अंत में मार्श ने शतक बना कर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की,लेकिन उनके 131 रन पर आउट होने के बाद ही ऑस्ट्रेलिया इस मैच में भी हार गई. इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही है.