MATCH REPORT : इन 2 खिलाड़ियों के दम पर भारत ने दूसरे दिन ही इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया 1

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला गया। मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने पहली पारी में इंग्लैंड के पहली पारी में 112 और दूसरी पारी में 81 रनों पर ऑलआउट कर दिया। भारत को दूसरी पारी में 49 रन बनाना था, जिसे भारतीय टीम बिना विकेट खोए जीत लिया।

भारत को मिली शानदार जीत

MATCH REPORT : इन 2 खिलाड़ियों के दम पर भारत ने दूसरे दिन ही इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया 2

Advertisment
Advertisment

तीसरे टेस्ट मैच के दौरान गेंदबाजों का बोलबाला रहा, मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने बल्लेबाजी कि और वह 112 रन ही बना सके। इंग्लैंड की ओर से जैक क्रॉली ने सर्वाधिक 51 रनों की पारी खेले थे। इंग्लैंड के बाकी खिलाड़ी मैच में उतनी अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके।

इसके जवाब में पहली पारी मे उतरी भारतीय टीम ने 145 रन बनाई, वहीं तीसरी पारी मे मैदान पर इंग्लैंड टीम उतरी तो वह भारत के गेंदबाजों के सामने महज 81 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। भारत को जीत के लिए चौथी पारी में 49 रन बनाना था, रोहित और गिल ने शानदार प्रदर्शन के बदौलत मैच जीत लिया।

भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने लिए कमाल

MATCH REPORT : इन 2 खिलाड़ियों के दम पर भारत ने दूसरे दिन ही इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया 3

भारत के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। अक्षर पटेल ने मैच में कुल 11 विकेट झटके। पहली पारी में अक्षर को 6 विकेट और दूसरी पारी में 5 विकेट झटके। वहीं अश्विन ने मैच में शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया और उन्होंने पहली पारी मे 3 और दूसरी पारी में 4 विकेट झटके है।

Advertisment
Advertisment

भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर नजर डाले भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पहली पारी में 66 रन और दूसरी पारी में नाबाद 25 रनों कि पारी खेले। भारत के बाकी बल्लेबाजों से उतना अच्छा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। भारत की ओर से अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का 400 विकेट पूरा किया।

इसी मैदान पर होगा अगला मैच

इंडियन टीम

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज का अगला मैच इसी मैदान पर 4 मार्च को होना है। भारतीय टीम को अगर सीरीज पर कब्जा जमाना है तो अगले मैच को या तो ड्रॉ करना होगा या फिर भारतीय क्रिकेट टीम को मैच में जीत हासिल करना होगा। भारतीय टीम के लिए टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुचने के लिए आगामी मैच में या तो जीत हासिल करना होगा या फिर ड्रॉ करना होगा।

Ashish Yadav

We research, write and report – that’s our job.