गुजरात ने कोलकाता को हरा पॉइंट टेबल पर फिर जमाया कब्जा 1

आज कोलकाता के ईडन गार्डन में कोलकाता और गुजरात के बीच आईपीएल 9 का 38 वाँ मैच खेला गया, टॉस जीतकर गुजरात ने मेजबान कोलकाता को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने खराब शुरुआत के बाद भी निर्धारित 20 ओवर में 158 रन बनाये, जिसमे युसूफ पठान की धमाकेदार अर्द्धशतक और शाकिब अल हसन का महत्वपूर्ण अर्द्धशतक शामिल है.

बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता को पहला झटका प्रवीण कुमार ने गौतम गंभीर को 5 के निजी स्कोर पर बोल्ड करके दिया, उसके बाद प्रवीण कुमार ने ही मनीष पाण्डेय को अपने अगले ही ओवर में बिना खाता खोले पवेलियन भेजा, मनीष पाण्डेय अभी आउट होकर पवेलियन पहुंचे ही थे, कि धवल कुलकर्णी ने रोबिन उथप्पा को विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के हाथो कैच करा कर पवेलियन भेज दिया, उथप्पा के पीछे सूर्यकुमार यादव भी चल दिए यादव को 4 के निजी स्कोर पर स्मिथ ने पवेलियन भेजा.

Advertisment
Advertisment

इसके बाद युसूफ पठान और शाकिब अल हसन ने कोलकाता की कमान सम्भाली और सम्भलकर बल्लेबाजी करना शुरू किया, जैसे ही दोनों बल्लेबाज मैदान पर सेट हुए उन्होंने गुजरात के गेंदबाजो की क्लास लगानी शुरू कर दिया, दोनों ने ताबड़तोड़ रन बनाकर अपना अर्द्धशतक पूरा किया और निर्धारित 20 ओवर में 158 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे, युसूफ पठान ने मात्र 41 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 63 रन बनाये, तो शाकिब ने 49 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 66 रन बनाये.

हालाँकि एक तरह से देखे तो कप्तान गौतम गंभीर ने आज काफी बड़ी गलती किया शाकिब अल हसन को पहले बल्लेबाजी के लिए भेजकर, अगर उन्होंने पहले आंद्रे रसेल को बल्लेबाजी के लिए भेजा होता, तो यह स्कोर 180 के आस-पास हो सकता था, लेकिन गौतम गंभीर की यह गलती कोलकाता को काफी भारी पड़ी, स्कोर मात्र 158 पर ही रह गया, जबकि उसके हाथ में 7 विकेट शेष रह गये.

गुजरात की तरफ से प्रवीण कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 19 रन देकर 2 विकेट लिए.

कोलकाता द्वारा दिए गये 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत काफी तेज रही, पहले ओवर में सिर्फ 1 रन बनने के बाद दोनों बल्लेबाजो ने अपने बल्ले का मुहं खोला और तेजी से रन बनाना शुरू किया, इसी बीच स्मिथ मात्र 18 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 27 रन बनाकर चलते बने, स्मिथ के बाद मैकुलम ने तेज खेलना शुरू किया, लेकिन वो पारी के स्कोर को ज्यादा दूर नहीं ले जा सके, और 24 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 29 रन बनाकर चावला के शिकार बने, इसके बाद कप्तान सुरेश रैना और विकेट कीपर दिनेश कार्तिक ने पारी सम्भाला, दोनों ने पहले सम्भल कर खेलना शुरु किया, जैसे ही कार्तिक सेट हुए उन्होंने स्मिथ और मैकुलम की जिम्मेदारी सम्भाली और तेज खेलना शुरू किया, दुसरे छोर पर रैना ने विकेट बचाये रखा. हालाँकि रैना ऐसा ज्यादा देर तक नहीं कर सके और अपने 4000 आईपीएल रन पूरा कर चलते बने, रैना ने 18 गेंदों में 14 रन बनाये.

Advertisment
Advertisment

रैना के आउट होने के बाद आरोन फिंच बल्लेबाजी के लिए आये और उन्होंने कार्तिक के साथ मिलकर मैच खत्म कर दिया. दिनेश कार्तिक 29 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन मैच खत्म हो चूका था, और जड़ेजा आसानी से फिंच के साथ मैच खत्म कर सकते थे. फिंच ने 10 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 29 रन बनाये. जड़ेजा ने 9 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 9 रन बनाये.

संछिप्त स्कोरकार्ड:

कोलकाता: 158/3, 20 ओवर (शाकिब 66, युसूफ 62, प्रवीण कुमार 4-19-2)

गुजरात:164/5,  18 ओवर में  (दिनेश कार्तिक 51, आरोन फिंच 29, रसेल 3-21-1)

परिणाम: गुजरात 5 विकेट से विजयी.

Krishna

मै कृष्णा सिंह sportzwiki में एडिटर के तौर पर कार्यरत हूँ, स्पोर्ट्स से शुरू से ही मेरा...