ZIM vs PAK: 244 रनों से जिम्बाब्वे पर पाकिस्तान की विराट जीत, फखर जमान ने लगाया तेज दोहरा शतक 1

ज़िम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच वन डे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में जहाँ पाकिस्तान पहले ही अजेय बढ़त हासिल कर चुका है. ऐसे में आज के मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया.

पाकिस्तान ने बनाया रिकॉर्ड स्कोर 

Advertisment
Advertisment

ZIM vs PAK: 244 रनों से जिम्बाब्वे पर पाकिस्तान की विराट जीत, फखर जमान ने लगाया तेज दोहरा शतक 2

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने आज 399 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए पहले विकेट के लिए फकर ज़मान और इमामुल ने 310 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की. इस दौरान दोनों ने अपने शतक-अपने शतक पुरे किया. इमामुल हक 113 रन बना के आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद फखर और आसिफ ने टीम का स्कोर आगे बढाया.

इस दौरान फखर ने अपना दोहरा शतक लगाया. उनके अलावा आसिफ भी सिर्फ 22 गेंदों में 50 रन की पारी खेली. वही अगर फखर की पारी की बात करे, तो उन्होंने आज अपने करियर का सबसे यादगार लम्हा देखा.

फखर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बेहद धीमी शुरुआत की और 51वीं गेंद पर उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं शतक बनाने में फखर ने 92 गेंद का सामना किया. सौ रन की पारी में 11 चौके और एक छक्के लगाए थे।

Advertisment
Advertisment

वहीं 150 रन का स्कोर उन्होंने 115 गेंद पर हासिल किया। 148वीं गेंद पर चौका लगाकर फखर ने डबल सेंचुरी पूरी की.वो पाकिस्तान की तरफ से दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ है.

जिम्बाब्वे के बल्लेबाज़ हुए फेल 

400 रन के स्कोर का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे टीम का कोई भी बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नही कर सका. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन टिरीपानों ने बनाए. उनके अलावा जिम्बाबे के लिए चिम्बुरा ने 37 रन की पारी खेली.

वही उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नही कर और पूरी टीम 50 ओवर में  155   रन बना सकी. पाकिस्तान ने ये मैच 244 रन से जीत लिया. इस मैच में जीत के साथ पाकिस्तान ने 4-0 की बढ़त बना ली है.