साउथ अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड रच इंग्लैंड ने साबित कर दिया खुद को चैम्पियन्स ट्राफी का प्रबल दावेदार 1
Photo Credit : Google

चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने में अब ज्यादा समय का वक़्त नहीं बचा हैं. चैंपियंस ट्राफी का आयोजन गुरूवार, 1 जून से इंग्लैंड के मैदानों पर किया जा रहा हैं. चैंपियंस ट्राफी का पहला मैच मेजबान इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जायेंगा.  भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता एम एस के प्रसाद ने ढूढ़ निकाले भारत से ऐसे 15 तेज गेंदबाज जो 140 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से कर सकते है गेंदबाजी

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड ने दिखाया अपना दम 

Advertisment
Advertisment

चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने से पहले इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेली जा रही हैं. इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही इस एकदिवसीय सीरीज को चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिए सबसे अहम माना जा रहा है.

हैडिंग्ले में खेला गया पहला मैच 

दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला बुधवार, 24 मई को हैडिंग्ले लीड्स के मैदान पर खेला गया. जहाँ दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. हेजल कीच से शादी के बाद एक बार फिर युवी की जिन्दगी में लौटी किम शर्मा, पता चलते ही हेजल ने दिखाया अपना रौद्र रूप

इंग्लैंड ने मचाया धमाल 

Advertisment
Advertisment

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मेजबान इंग्लैंड की टीम ने शानदार खेल दिखाया. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपने 50 ओवर के खेल में 6 विकेट के नुकसान पर 339 रनों का स्कोर बनाया.

टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स {61} और निचले क्रम के बल्लेबाज़ मोईन अली ने विस्फोटक {77} रनों की नाबाद पारी खेली. टीम के लिए सबसे जानदार प्रदर्शन टीम के कप्तान ओएन मॉर्गन ने किया.  ओएन मॉर्गन ने चुनी अपनी ऑल टाइम XI, सचिन और कोहली नहीं बल्कि इन दो भारतीय खिलाड़ियों को दी टीम में जगह

ओएन मॉर्गन ने एक लाजवाब कप्तानी पारी को अंजाम दिया. ओएन मॉर्गन ने 93 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 5 छक्कों की मद्द से बेहतरीन {107} रनों की पारी खेली.

दक्षिण अफ्रीका के लिए तेज गेंदबाज़ क्रिस मोरिस ने सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल किये.

दक्षिण अफ्रीका को मिली थी 340 की चुनौती 

दक्षिण अफ्रीका की टीम को मैच जीतने के लिए 340 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम विशाल लक्ष्य के बोझ तले दब गयी और यह लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी. #FLASHBACK आज ही के दिन मिली थी 2011 विश्वकप की सबसे बड़ी जीत, जिसका जश्न फाइनल से ज्यादा मनाया गया था

दक्षिण अफ्रीका की टीम मात्र 45 ओवर में ही 267 रनों पर ऑल आउट हो गयी. दक्षिण अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाज़ हाशिम अमला {73} और फाफ डू प्लेसिस {67} को छोड़ कोई भी जिम्मेदारी भरी पारी नहीं खेल सका. कप्तान एबी डीविलियर्स के बल्ले से {45} रन निकले.

इंग्लैंड के लिए बल्ले से शानदार पारी खेलने वाले ऑल राउंडर मोईन अली ने गेंद से भी अपना जलवा दिखाया. मोईन अली ने दो बड़े विकेट हासिल किये, जबकि शानदार फॉर्म में चल रहे क्रिस वोक्स ने भी 4 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया.  GYM में अपनी पड़ोसी पार्टनर को दिल दे बैठे था यह भारतीय क्रिकेटर

72 रनों से जीता इंग्लैंड

इंग्लैंड की टीम ने पहला मैच 72 रन से जीतकर अपने नाम किया और इसी के साथ तीन मैचों की श्रृंखला में मेजबान इंग्लैंड की टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली हैं. मैच में ऑल राउंडर प्रदर्शन करने वाले मोईन अली को ”मैन ऑफ़ द मैच” मिला.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.