'में एक दिन उनके जैसा बनना चाहता हूं...' चेन्नई के इस 19 साल के गेंदबाज़ ने ज़ाहिर की दिली ख्वाइश 1

पिछले साल की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने हाल ही में श्रीलंका के 19 साल के युवा गेंदबाज़ मथीशा पथिराना को अपनी टीम में शामिल किया है. पथिराना इससे पहले श्रीलंका टीम के लिए साल 2020 और 2022 में खेले गए अंडर 19 वर्ल्ड कप में भी टीम की अगुवाई कर चुके हैं. श्रीलंका का यह तेज़ गेंदबाज़ एक स्लिंग एक्शन के साथ गेंदबाजी करता है, जिसके चलते फैंस उनकी तुलना महान गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा से भी करते हैं. हालांकि युवा गेंदबाज़ का मानना है कि उनकी तुलना मलिंगा से नहीं की जानी चाहिए.

में एक दिन मलिंगा जैसा बनना चाहत हूं

'में एक दिन उनके जैसा बनना चाहता हूं...' चेन्नई के इस 19 साल के गेंदबाज़ ने ज़ाहिर की दिली ख्वाइश 2

Advertisment
Advertisment

श्रीलंकाई महान गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा के साथ तुलना किये जाने पर पथिराना ने कहा कि,

“लोगों ने मेरे गेंदबाजी एक्शन की तुलना मलिंगा से करना शुरू कर दिया है दरअसल, मलिंगा एक लीजेंड हैं उन्होंने न केवल मेरे लिए बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए अपनी छाप छोड़ी है मैं एक दिन उनके जैसा क्रिकेटर बनना चाहता हूं.”

दरअसल केकेआर के खिलाफ खेले गए टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में चेन्नई के स्टार तेज़ गेंदबाज़ एडम मिल्ने चोटिल हो गए थे, जिसके चलते वो टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए. ऐसे में चेन्नई ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर मथीशा पथिराना का चुनाव किया है.

मेरा गेंदबाज़ का अंदाज़ थोड़ा अलग है

'में एक दिन उनके जैसा बनना चाहता हूं...' चेन्नई के इस 19 साल के गेंदबाज़ ने ज़ाहिर की दिली ख्वाइश 3

युवा तेज गेंदबाज़ ने आगे कहा कि,

Advertisment
Advertisment

“मैंने सुना है कि लोग कहते हैं कि मैं एक अलग अंदाज में गेंदबाजी करता हूं. मुझे लगता है कि मैंने उम्र बढ़ने पर और अब भी अपनी शैली में सुधार किया है.” जब तक मैं श्रीलंका में एक अच्छा क्रिकेटर नहीं बन जाता, तब तक मैं गेंदबाजी में सुधार करता रहूंगा.”

साल 2022 में खेले गए अंडर 19 वर्ल्ड कप में पथिराना ने 7 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा वो अपने करियर में एक ‘लिस्ट ए’ मैच और 2 टी20 मैच भी खेल चुके हैं. इस साल पथिराना चेन्नई टीम में शामिल होने वाले महीश तीक्ष्णा के बाद दूसरे श्रीलंकाई खिलाड़ी बने हैं.