मैथ्यू हेडेन ने इंग्लैंड नहीं, इस टीम को माना विश्व कप में फेवरेट 1

आज से ठीक 10 दिनों बाद इंग्लैंड में 12वें विश्व कप की शुरुआत होने वाली है। 1999 के बाद पहली बार क्रिकेट विश्व कप इंग्लैंड में खेला जाने वाला है। उस विश्व कप को ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था। इस बार भी ऑस्ट्रेलिया गत विजेता है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और विश्व कप विजेता टीम के सदस्य मैथ्यू हेडेन ने फेवरेट टीम के बारे में बताया है।

इसे बताया प्रबल दावेदार

मैथ्यू हेडेन

Advertisment
Advertisment

पूर्व दिग्गज मैथ्यू हेडेन ने गत विजेता ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर विश्व कप जीतने का प्राब दावेदार माना है। उनके अनुसार 6 महीने पहले ऐसा नहीं था लेकिन अब टीम प्रबल दावेदार है। ऑस्ट्रेलिया के विजेता बनाने के बारे में उन्होंने मुंबई मिरर से कहा

“मुझे लगता ऐसा होगा। अगर आपने मुझसे छह महीने पहले यह सवाल पूछा होता, तो मेरा जवाब अलग होता। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि टीम में कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं। वे सही समय पर लय पकड़ रहे हैं। शीर्ष चार में से तीन बल्लेबाज विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं, स्मिथ, वार्नर और उस्मान ख्वाजा।”

मैथ्यू हेडेन के लिए खिलाड़ी अंडररेटेड

मैथ्यू हेडेन ने इंग्लैंड नहीं, इस टीम को माना विश्व कप में फेवरेट 2

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने पिछले कुछ समय से शानदार बल्लेबाजी की है। भारत और यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ उनका बल्ला जमकर बोला था। मैथ्यू हेडेन के अनुसार वह टीम के सबसे अंडर रेटेड खिलाड़ी हैं। ख्वाजा के बारे में उन्होंने कहा

“उस्मान अंडररेटेड बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने 31 मैच खेले हैं और औसत 44 हैं। उन्होंने पहले ही दो शतक और 10 अर्धशतक बनाए हैं। यह हर तीसरे मैच में एक अच्छी पारी खेल देते हैं। उनमें इंग्लैंड की परिस्थितियों को संभालने की तकनीकी क्षमता है।”

बेजोड़ तेज गेंदबाजी

मैथ्यू हेडेन ने इंग्लैंड नहीं, इस टीम को माना विश्व कप में फेवरेट 3

Advertisment
Advertisment

मैथ्यू हेडेन ने ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी को सबसे बेहतरीन माना है। टीम के पास मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस जैसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। इसी वजह से यह ऑस्ट्रेलिया को फेवरेट मान रहे हैं। हेडेन ने कहा

“फिर हमारे पास मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और बाकी में बेजोड़ तेज गेंदबाजी आक्रमण है। यह वास्तव में एक अच्छी है। मैं यह कह सकता हूँ कि ऑस्ट्रेलिया न केवल एक अच्छा टीम है, बल्कि वे पसंदीदा भी हैं।”