shaheen afridi mathew wade

Matthew Wade: टी20 विश्व कप में जिस प्रकार से मैथ्यू वेड ने पाकिस्तान के गेंदबाजों के खिलाफ आखिरी ओवर में बखिया उधेरी थी, उस सदमे से पाकिस्तान की टीम और उसके खिलाड़ी अब तक बाहर नहीं आए हैं। शायद इसलिए पाकिस्तानी गेंदबाज पीसीएल में मैथ्यू वेड की एंट्री पर बौखलाए दिखे। उन्होंने एक इंटरव्यू मे कहा, “ओपनिंग करने आए फिर देखता हूं इसको ” इस बयान को लेकर काफी खिलाड़ी बातें कर रहे हैं।

Matthew Wade की एंट्री से घबराए शाहीन शाह आफरीदी

“ओपनिंग करने आए फिर देखता हूं इसको”, PSL का हिस्सा बनते ही मैथ्यू वेड को मिली धमकी, बौखलाए अफरीदी ने दिया बेतुका बयान 1

पाकिस्तान सुपर लीग शुरुआत होने से पहले अपने आखिरी चरणों में है। ऐसे में आगामी सीज़न के लिए खिलाड़ियों को ड्राफ्ट करना फ्रेंचाइजियों ने शुरू कर दिया है। इस बीच ही ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड (Matthew Wade) को कराची किंग्स ने ड्राफ्ट कर अपने साथ जोड़ा है। बताते चले कि आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2021 का फाइनल पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था।

इस मैच की शुरुआत में पाकिस्तान ने अच्छी पकड़ बना रखी थी। लेकिन आखिरी के ओवर में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी को 19वें ओवर में एक के बाद एक 3 छक्के जड़कर पूरे मैच का रुख पलट दिया। वेड की इस धमाकेदार पारी के चलते कंगारू टीम ने इस मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी द्वारा लगाए गए उस 3 छक्के को शाहीन अफरीदी आज तक नहीं भुला पाए है। उन्हें वह आज भी चुभते हैं, वहीं अब मैथ्यू वेड (Matthew Wade) पीएसएल का हिस्सा होने वाले हैं।

अफरीदी ने Matthew Wade को दी चुनौती

पाकिस्तान सुपर लीग मे शामिल होने को लेकर जब लोगों ने शाहीन से सवाल पूछा कि,

“कल ड्राफटिंग हुई और मैथ्यू वेड (Matthew Wade) कराची किंग्स में आए। अब भले ही वह कराची के हैं, लेकिन वह हमें आपसे क्लीन बोल्ड आउट चाहिए।  हमें तीन छक्कों का बदला चाहिए। ”

इस पर शाहीन ने जवाब दिया कि, “मैंने कल ही कह दिया था कि उसे (मैथ्यू वेड) ओपनर ही भेजना”  अब ये बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इस मुद्दे पर पाकिस्तान के एक और तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इंटरव्यू मे हँसते हुए कहा कि,

जब कराची किंग्स ने मैथ्यू वेड  (Matthew Wade)को पिक किया तब शाहीन ने मुझसे कहा वह (मैथ्यू वेड) चाहते हैं कि वेड ओपनिंग आए और फिर हम देखते हैं इसको” 

वैसे आपको बात दे शाहीन शाह अफरीदी लाहौर कलंदर्स की ओर से खेल रहे है और शाहीन इस टीम के कप्तान भी हैं। अब देखते है वेड (Matthew Wade) और शाहीन के बीच की तकरार मैच मे क्या नया मशाला मिलता है।