हार्दिक पांड्या: इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी विदेशी क्रिकेटरों को काफी ज्यादा पैसा देती हैं. हालांकि, अक्सर विदेशी क्रिकेटर अपना जलवा बिखरने में नाकामयाब साबित होते हैं और वहीं आईपीएल के अलावा अन्य टूर्नामेंटों में ये खिलाड़ी काफी शानदार प्रदर्शन करते हैं. वहीं इन दिनों आईपीएल में गुजरात टाइंटस की टीम के तरफ से खेलने वाले आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैथ्यू वेड ने भी कुछ ऐसा ही कारनाम किया है और इसी वजह से उनकी चर्चा जोरो शोरों पर है. दरअसल, हाल ही में उन्होंने मेजर लीग क्रिकेट में मात्र 12 गेंदों में ही 58 रन जड़ दिया है.
विदेशी लीग में हार्दिक के चेले ने मचाई तहलका
इन दिनों अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट खेला जा रहा है और इस लीग में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मैथ्यू वेड जो आईपीएल हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम के तरफ से खेलते हैं उन्होंने भी हिस्सा लिया है. आईपीएल में मैथ्यू वेड को गुजरात ने 2.40 करोड़ की कीमत देकर अपने टीम में शामिल किया था लेकिन उन्होंने आईपीएल में कुछ खास कमाल नहीं किया था लेकिन अमेरिका के इस लीग में उन्होंने काफी शानदार बल्लेबाजी की है और इसी वजह से अब उनकी जमकर चर्चा हो रही है.
आईपीएल 2022 में वो गुजरात टाइटंस के हिस्सा थे और इस साल उन्होंने गुजरात के तरफ से 10 मुकाबले खेले थे जिसमें उन्होंने 15 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाए थे. वहीं मैथ्यू वेड ने मेजर लीग क्रिकेट में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न की टीम के तरफ से खेलते हुए लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के खिलाफ 41 गेंदों का सामना किया था जिसमें उन्होंने 78 रन की शानदार पारी खेली है. मैथ्यू वेड ने अपने इस पारी में 7 चौके और 5 छक्के भी जड़े थे इस हिसाब से देखें तो उन्होंने 58 रन तो केवल 12 गेंदों में बाउंड्री के मदद से ही बना लिए थे.
सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न ने टॉस और मैच दोनों में दर्ज की जीत
वहीं बात करें उस मुकाबले के बारे में तो मेजर लीग क्रिकेट के 8वें मुकाबले में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और पहले बल्लेबाजी करते हुए सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न ने 212 रन बनाए थे जिसका मुकाबला करने आई लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीम 21 रनों से उस मुकाबले को गंवा दिया.
यह भी पढ़ें-इस मुस्लिम का हाथ पकड़कर अपनी बेटी का केक काटती नजर आई हसीन जहां, फैंस बोले शमी का शौतन