WATCH: केएल राहुल ने आउट नहीं होने के बावजूद मयंक अग्रवाल को रिव्यू लेने से किया माना 1

वेस्टइंडीज और भारत के बीच एंटिगा में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। 22 अगस्त से शुरू हुए इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारतीय टीम ने पहली पारी में 297 रन बनाये वहीं विंडीज की पहली पारी 222 रनों पर सिमट गयी।

भारत को पहला झटका

WATCH: केएल राहुल ने आउट नहीं होने के बावजूद मयंक अग्रवाल को रिव्यू लेने से किया माना 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम को दूसरी पारी में पहला झटका लगा गया है। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 16 रनों की पारी खेलकर रोस्टन चेस की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गये। केएल राहुल के साथ पहले विकेट के लिए उन्होंने 30 रन जोड़े।

मैच की पहली पारी में भी मयंक का बल्ला शांत रहा था। 5 रनों की पारी खेलकर वह केमार रोच की गेंद पर विकेटकीपर शाई होप को कैच थमा बैठे थे। इस मैच से पहले खेली तीन टेस्ट पारियों में उनका सबसे छोटा स्कोर 42 रन था।

केएल राहुल से बड़ी गलती

WATCH: केएल राहुल ने आउट नहीं होने के बावजूद मयंक अग्रवाल को रिव्यू लेने से किया माना 3

मयंक अग्रवाल को अंपायर ने एलबीडबल्यू आउट दिया और इसके बाद उन्होंने दूसरे छोर पर खड़े केएल राहुल से उनकी राय मांगी। राहुल ने उन्हें रिव्यू लेने से साफ़ मना कर दिया और मयंक पवेलियन लौट गये।

Advertisment
Advertisment

इसके बाद रीप्ले में साफ़ दिख रहा था कि गेंद लेग स्टंप से बाहर जाने के साथ ही विकेट से ऊपर भी थी। गेंद अगर विकेट में थोड़ी लग रही होती तो भी रिव्यू लेने के बावजूद मयंक तो आउट होते लेकिन भारत के रिव्यू खराब नहीं होता।

पहली पारी में बढ़त

WATCH: केएल राहुल ने आउट नहीं होने के बावजूद मयंक अग्रवाल को रिव्यू लेने से किया माना 4

भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 297 रन बनाए थे वहीं वेस्टइंडीज की पहली पारी 222 रनों पर सिमट गई थी। भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 75 रनों की बढ़त मिली थी।

मयंक अग्रवाल के आउट होने के समय भारत का स्कोर 30 रन था और टीम की बढ़त 105 रनों की थी। उनके आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजार बल्लेबाजी करने आए। रिपोर्ट लिखे जाने तक भारत का स्कोर एक विकेट पर 53 रन था।

देखें वीडियो:

https://twitter.com/MohitDa29983755/status/1165310201110511616?s=20