ENG vs IND: अभ्यास के दौरान सिर में गेंद लगने से चोटिल हुआ भारतीय ओपनर, पहले टेस्ट से हुआ बाहर 1

भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है. भारतीय टीम जब से इस दौरे पर गई है, तब से ही एक-एक कर के बुरी खबर आने का सिलसिला थम ही नहीं रहा है. भारतीय टीम को पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशीप में हार का सामना करना पड़ा, उसके बाद शुभमन गिल चोटिल होकर भारत लौटे. शुभमन गिल के बाद अभ्यास मैच में 2 और भारतीय खिलाड़ी चोटिल हो गये. जिसके बाद अब जब इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला जाना है, टीम इंडिया का एक और खिलाड़ी चोटिल होकर पहले टेस्ट से बाहर हो गया है. इस बात की पुष्टि खुद बीसीसीआई ने की है.

मयंक अग्रवाल हुए चोटिल

ENG vs IND: अभ्यास के दौरान सिर में गेंद लगने से चोटिल हुआ भारतीय ओपनर, पहले टेस्ट से हुआ बाहर 2

Advertisment
Advertisment

टीम के ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल प्रैक्टिस सेशन के दौरान इंजर्ड हो गए. मो. सिराज की एक बाउंसर उनके सिर में जा लगी और उन्हें काफी चोट आई. इसके बाद उन्होंने तुरंत ही नेट छोड़ दिया. उनकी चोट गंभीर है और इसकी वजह से वो इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो गए. बीसीसीआइ ने खुद इस बात की जानकारी दी. फिलहाल मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर नजर रख रही है. हालांकि इतना तो साफ़ है कि वो 4 अगस्त से होने वाले पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

केएल राहुल लेंगे पहले टेस्ट में मयंक की जगह

ENG vs IND: अभ्यास के दौरान सिर में गेंद लगने से चोटिल हुआ भारतीय ओपनर, पहले टेस्ट से हुआ बाहर 3

साल 2018 में भारत के लिए टेस्ट में डेब्यू करने वाले मयंक ने भारत के लिए अब तक 14 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 45.43 की औसत से 1052 रन बनाए हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अब तक तीन शतक लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 243 रन रहा है. मयंक पिछले कुछ वक्त से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे थे, लेकिन इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया था.अब पहले टेस्ट में मयंक अग्रवाल के बाहर होने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि, केएल राहुल भारत के लिए रोहित शर्मा के साथ ओपन कर सकते हैं. हालांकि टीम में अन्य ओपनर बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन भी हैं, लेकिन राहुल ने प्रैक्टिस मैच में शतकीय पारी खेली थी और वो फॉर्म में भी हैं जिसका उन्हें फायदा मिल सकता है.