"कभी माही भाई से पूछियो" विराट कोहली ने बताया क्यों की थी धोनी की वजह विकेटकीपिंग 1

भारतीय क्रिकेट टीम में एक से एक महान बल्लेबाज हुए इन महान बल्लेबाजों की जब भी बात करें तो कुछ नाम प्रमुखता से लिए जाते हैं लेकिन इनमें से भी सबसे बड़ा और खास नाम मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का आता है। विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बड़े बल्लेबाज हैं तो साथ ही वो विश्व क्रिकेट के भी महान बल्लेबाज बनने की तरफ अग्रसर हैं।

विराट कोहली ने बल्लेबाजी में गाड़े हैं सफलता के झंड़े

विराट कोहली ने जिस तरह से अपने करियर में अपनी बल्लेबाजी से कमाल किया है उससे तो उन्होंने अपने करियर के 12 साल के दौरान एक से एक कई रिकॉर्ड को अपने नाम किया है तो वहीं कुछ रिकॉर्ड को वो आने वाले समय में बनाने जा रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली

बल्लेबाजी के साथ ही कप्तानी में विराट कोहली का कोई सानी नहीं रहा है। उन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को खुद शानदार बल्लेबाजी कर प्रेरणा बनते हुए कई जीतों की इबारत लिखी। उन्होंने बल्लेबाजी में बेहतरीन योगदान दिया है।

विराट कोहली ने साल 2015 में कुछ ओवर विकेटकीपिंग भी संभाली

विराट कोहली ने वैसे बल्लेबाजी में क्या किया है ये तो सब जानते हैं लेकिन साल 2015 में कोहली को विकेट के पीछे विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालते हुए भी देखा गया था। 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ एक वनडे सीरीज में विराट कोहली को धोनी ने वॉशरूम जाने के कारण 44वें ओवर में  विकेटकीपिंग के ग्लव्ज थमा दिए थे। जिन्होंने कुछ ओवर कीपिंग की।

"कभी माही भाई से पूछियो" विराट कोहली ने बताया क्यों की थी धोनी की वजह विकेटकीपिंग 2

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली के विकेटकीपिंग करने को लेकर साथी खिलाड़ी मयंक अग्रवाल ने सवाल किया, अग्रवाल ने कोहली से पूछा कि आप विकेटकीपर क्यों बने और ये कैसे हुआ?

मयंक अग्रवाल के सवाल पर विराट ने विकेटकीपर बनने की बतायी कहानी

इस सवाल के जवाब में विराट कोहली ने कहा कि

कभी माही भाई से पूछियो कि ये कैसे हुआ। उन्होंने मुझे कहा कि यार दो-तीन ओवर विकेटकीपिंग कर लो। इसके बाद मैंने कीपिंग की और फील्ड सेटिंग भी की। इसके बाद मुझे समझ में आया कि उनके पास इतना कुछ कैसे होता है जब वो मैदान पर होते हैं क्योंकि उन्हें हर गेंद पर ध्यान देना होता है और फील्ड की सेटिंग भी करनी होती है।”

"कभी माही भाई से पूछियो" विराट कोहली ने बताया क्यों की थी धोनी की वजह विकेटकीपिंग 3

साथ ही आगे कोहली ने अपने विकेटकीपिंग के अनुभव के बारे में कहा कि

“मेरे लिए एक समस्या उमेश यादव की गेंदबाजी थी. मैं सोच रहा था कि कहीं मुझे उनकी गेंद नाक पर लग ना जाए। इसके बाद मैं  हेलमेट पहनना चाहता था। लेकिन फिर मैंने सोचा कि बहुत बेइज्जती हो जाएगी।”