वनडे सीरीज में चोटिल शिखर धवन की जगह मयंक अग्रवाल को मौका मिलना लगभग तय: रिपोर्ट्स 1

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मैच बचा हुआ है जिसके बाद 15 दिसंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। वेस्टइडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का बाहर होना तय माना जा रहा है जिसकी चोट में कोई खास सुधार नहीं हुआ है।

शिखर धवन के रिप्लेसमेंट पर 4 युवा खिलाड़ियो का था दावा

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में चुने गए शिखर धवन अपनी जांघ की चोट से जूझ रहे हैं जो टी20 सीरीज में तो नहीं खेल पाए थे जिसके बाद अब रिपोर्ट की माने तो उनकी चोट में सुधार नहीं होने के कारण वनडे सीरीज से भी दूर रहना तय है।

Advertisment
Advertisment

शिखर धवन

शिखर धवन के वनडे सीरीज से बाहर होने के कारण कल तक तो माना जा रहा था कि उनकी जगह लेने के लिए 4 बल्लेबाज दावेदार हैं। जिसमें संजू सैमसन, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल का नाम था।

सूत्रों के अनुसार मयंक अग्रवाल को पहला वनडे कॉल मिलना तय

लेकिन एक बार फिर से बुधवार को मिली रिपोर्ट के अनुसार इन चार बल्लेबाजों के संस्पेंस को दूर करती हुई बड़ी खबर आ रही है कि मयंक अग्रवार को शिखर धवन के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना जाना तय है।

वनडे सीरीज में चोटिल शिखर धवन की जगह मयंक अग्रवाल को मौका मिलना लगभग तय: रिपोर्ट्स 2

Advertisment
Advertisment

पीटीआई के हवाले से बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार मयंक अग्रवाल को वनडे सीरीज में शिखर धवन के स्थान पर रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दी जा सकती है। ऐसे में बाकी युवा खिलाड़ियों को फिलहाल वनडे में जगह का इंतजार करना होगा।

बीसीसीआई के अनुसार मयंक अग्रवाल को चुनना तय

बीसीसीआई के एक अधिकारी के मुताबिक उन्होंने मयंक अग्रवाल का नाम तय कर लिया है। बीसीसीआई के सूत्र ने पीटीआई को बताया है कि “चयन समिति ने टीम मैनेजमेंट के साथ परामर्श के बाद शिखर धवन के रिप्लेसमेंट के रूप में मयंक के नाम की सिफारिश की है।

वनडे सीरीज में चोटिल शिखर धवन की जगह मयंक अग्रवाल को मौका मिलना लगभग तय: रिपोर्ट्स 3

इसके साथ ही सूत्र में आगे कहा गया कि” पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल के साथ मयंक तीन विकल्प थे जो चयन समिति के पास थे। लेकिन टीम मैनेजमेंट का मानना है कि मयंक अग्रवाल की लिस्ट ए में 50 प्लस की औसत है और 13 शतक के साथ 100 प्लस की स्ट्राइकरेट है जो इस फॉर्मेट में अजमाने के लिए अच्छा है।