पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने युवा मयंक मारकंडे को बताया राशिद खान से लाख गुना बेहतर गेंदबाज 1

इन दिनों मुंबई इंडियंस के युवा स्पिनर मयंक मारकंडे आईपीएल में धमाल मचा रहे हैं. बता दें की मयंक ने इसी साल अपना आईपीएल डेब्यू किया है और आते ही धमाल मचा रखा है, तो वहीं अब उनकी गेंदबाजी को देखकर पूर्व खिलाड़ी वीवी कुमार गदगद हो उठे हैं.

हाल ही में एक बड़े अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए वीवी ने मयंक और राशीद खान की तुलना करते हुए मयंक को सबसे बेहतर गेंदबाज बताया.

Advertisment
Advertisment

साथ ही उनकी गेंदबाजी और विकेट लेने की कला को बखूबी व्याख्या की और उनके भविष्य के लिए कामना की, साथ ही कहा वह आगे चलकर भारतीय टीम का अहम हिस्सा होंगे.

Mayank markande is better than rashid khan-vv kumar

इन दिनों आईपीएल का खुमार हर किसी के सर चढ़कर बोल रहा है. सभी टीम के खिलाड़ी अपना-अपना बेस्ट देकर टीम को जीत दिलाने में लगे हैं. ऐसे में अब कई गेंदबाज और बल्लेबाजों ने पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का दिल जीत लिया है.

इस कड़ी में मुंबई इंडियंस के मयंक मारकंडे भी शामिल हैं जिन्होंने अपनी फिरकी गेंदबाजी से हर किसी का दिल जीत लिया है. जी हां पूर्व स्पिन गेंदबाज वीवी कुमार ने मयंक को अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान से बेहतर खिलाड़ी बताया है.

Advertisment
Advertisment

Mayank markande is better than rashid khan-vv kumar

वीवी ने दा हिंदू से बातचीत में कहा कि,

“मयंक मारकंडे राशिद खान से बेहतर गेंदबाज हैं. उनकी विकेट लेने की कला काफी शानदार है. मयंक खिलाड़ी को भांप लेते हैं और जल्द ही उसको पवेलियन भेजने में कामियाब हो जाते हैं.”

Mayank markande is better than rashid khan-vv kumar

तो वहीं राशिद खान की गेंदबाजी में यह फर्क है की वह बल्लेबाज की एक गलती का इंतजार करते हैं और उसके बाद अपना हथियार निकालते हैं. लेकिन मयंक की कला, उनकी गेंदबाजी स्टाइल रनअप काबिले तारीफ़ है.

मयंक ने अब तक 4 विकेट हासिल किये हैं जिसमे बड़े खिलाड़ी शामिल हैं. आगे कुमार कहते हैं, कि मयंक की गुगली बल्लेबाज भांप ही नहीं पाता है और वह उनका शिकार बन जाते है.

लेकिन राशिद में ऐसी कला नहीं है और वह बल्लेबाज को भांपने में समय लगाते हैं. बहरहाल कुल मिलकर यहां से यह साफ़ होता है कि मयंक मारकंडे ने इस उम्र में ही बड़े दिग्गजों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है और वह आगे चलकर टीम इंडिया में जगह बनाने में सफल होंगे.