मयंक मार्केंडेय ने कहा, मुंबई इंडियंस ने मौका दिया इसके लिए शुक्रिया, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के लिए हूं वफादार 1

क्रिकेट जगत की सबसे बेहतरीन टी20 क्रिकेट लीग में से एक इंडियन प्रीमियर लीग ने अब तक के अपने इतिहास में सबसे बड़ा काम ये किया कि यहां पर कई अनजान खिलाड़ियों को नाम और पहचान बनाने का मौका मिला है। आईपीएल ने अपने पहले ही सीजन से कई खिलाड़ियों को ये स्टेज तैयार करके दिया जिसमें कुछ ने तो जबरदस्त कामयाबी हासिल की।

मयंक मार्कंडेय का मुंबई इंडियंस के लिए पहले सीजन में रहा दमदार प्रदर्शन

इन अनजान खिलाड़ियों में चमक बिखेरने वाले नामों की बात करें तो साल 2018 में मुंबई इंडियंस की टीम में पंजाब के एक स्पिन गेंदबाज मयंक मार्कंडेय ने जगह बनायी थी।

Advertisment
Advertisment

मयंक मार्केंडेय ने कहा, मुंबई इंडियंस ने मौका दिया इसके लिए शुक्रिया, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के लिए हूं वफादार 2

उस सीजन मयंक मार्कंडेय को जैसे ही खेलने का मौका मिला उन्होंने अपनी फिरकी से कमाल का प्रदर्शन किया। मयंक मार्केंडेय हालांकि अपने उस प्रदर्शन को अगले सीजन यानि 2019 में जारी नहीं रख सके और उन्हें मुंबई ने रिलीज कर दिया।

इस बार राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलेंगे मार्कंडेय

मयंक मार्कंडेय को मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया तो वहां से राजस्थान रॉयल्स के साथ एक्सचेंज किया और इस बार मयंक राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलते नजर आएंगे। मयंक मार्कंडेय ने पीटीआई से खास बातचीत की।

मयंक मार्केंडेय ने कहा, मुंबई इंडियंस ने मौका दिया इसके लिए शुक्रिया, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के लिए हूं वफादार 3

Advertisment
Advertisment

इसमें मयंक ने मुंबई इंडियंस से खेलने को लेकर कहा कि” मुंबई इंडियंस के साथ काम करने से मुझे काफी मदद मिली और मैं इसके लिए हमेशा उनका आभारी रहूंगा। लेकिन मेरी वफादारी अब रॉयल्स के साथ है और मैं शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकता।”

स्मिथ-स्टोक्स के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने को उत्सुक

इस युवा स्पिन गेंदबाज ने आगे कहा कि “मैं अपनी मानसिक शक्ति पर काम करूंगा। मैं खुशकिस्तम हूं कि मैं स्टीवन स्मिथ और बेन स्टोक्स के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करूंगा। और मैं उनसे सीखूंगा कि जब खेल मुश्किल हो जाए तो कैसे खेल का रूख अपनी तरफ करना चाहिए। “

मयंक मार्केंडेय ने कहा, मुंबई इंडियंस ने मौका दिया इसके लिए शुक्रिया, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के लिए हूं वफादार 4

अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी को लेकर मार्कंडेय ने कहा कि “एक लेग स्पिनर का काम विकेट लेना है, चाहे वो पावरप्ले में हो, या मध्य या स्लॉग ओवर में हो। कभी-कभी बल्लेबाज आपको क्लीन हिट की तरफ ले जाता है, लेकिन एक लेगी को आक्रमक रहना चाहिे और आउट करना चाहिए।”