रोहित शर्मा के साधारण गेंदबाज वाले बयान पर मोहम्मद आमिर ने दिया ऐसा जवाब बढ़ जायेगी हर भारतीय की नजर में आमिर की इज्जत 1
LONDON, ENGLAND - JUNE 18 : Mohammad Amir of Pakistan shouts as he dismisses Rohit Sharma of India during the ICC Champions Trophy final match between India and Pakistan at the Kia Oval cricket ground on June 18, 2017 in London, England. (Photo by Philip Brown/Getty Images)

चैपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइलन में क्रिकेट इतिहास का शानदार स्पेल डालकर भारतीय बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ने वाले मोहम्मद आमिर ने रोहित शर्मा के एक पुराने टिप्पणी का जवाब दिया है। आमिर ने कहा कि शायद अब मेरे बारे में रोहित की राय बदल गई होगी।

अब मेरे बारे में रोहित की राय बदल गई होगी: आमिर

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा के साधारण गेंदबाज वाले बयान पर मोहम्मद आमिर ने दिया ऐसा जवाब बढ़ जायेगी हर भारतीय की नजर में आमिर की इज्जत 2

दरअसल यह मसला पिछले एशिया कप का है जब मोहम्मद आमिर ने अपनी गेंदबाजी से भारत को काफी परेशान किया था। उस मैच में आमिर ने रोहित को आउट भी किया था। जिसके बाद उन्हें काफी तारीफे मिलने लगी, लोग उनकी गेंदबाजी के बारे में काफी बाते करने लगे। उस वक्त रोहित शर्मा ने कहा था, कि “आप लोग आमिर के बारे में क्यों इतनी बात कर रहे हैं। पाकिस्तान की टीम में चार अन्य गेंदबाज भी हैं जो अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। फिर भी सिर्फ आमिर के बारे में बात क्यों हो रही है।”

रोहित ने कहा था कि “वह एक साधारण गेंदबाज है। एक बेहतर गेंदबाज एक मैच में अच्छी गेंदबाजी करने से नहीं बनते। उसके लिए बार-बार अनेक मैचों में अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना होता है।”

आमिर ने दिया रोहित को जवाब

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा के साधारण गेंदबाज वाले बयान पर मोहम्मद आमिर ने दिया ऐसा जवाब बढ़ जायेगी हर भारतीय की नजर में आमिर की इज्जत 3

रोहित की बात का जवाब आमिर ने अब दिया है जब उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में एक बार शानदार गेंदबाजी की। आमिर ने अपने पहले ही स्पेल भारतीय बल्लेबाजी के टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाज को आउट कर दिया था जिसमें रोहित भी शामिल थे। रोहित शर्मा को उन्होंने ऐसी गेंद फेंकी थी जिसे वह समझ तक नहीं पाए, और वास्तव में जैसी गेंद आमिर ने रोहित को फेंकी थी उस पर कोई भी बल्लेबाज लड़खड़ा जाएगा। आमिर की शानदार प्रर्फोमेंस की वजह से पाकिस्तान ने भारत को बड़े अंतर से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली। आपको बता दें कि पाकिस्तान ने 25 साल बाद इतने ऊंचे स्तर पर फाइनल मुकाबला जीता है।

वसीम अकरम से हुई आमिर की तुलना

रोहित शर्मा के साधारण गेंदबाज वाले बयान पर मोहम्मद आमिर ने दिया ऐसा जवाब बढ़ जायेगी हर भारतीय की नजर में आमिर की इज्जत 4

अब लोग आमिर की तुलना वसीम अकरम और उनके जैसे बड़े गेंदबाजों से करने लगे हैं, तब उन्होंने कहा कि शायद अब रोहित की राय मेरे बारे में बदल गई होगी। आमिर ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित का विकेट लेने पर मुझे सबसे ज्यादा संतोष हुआ था।

आमिर ने कहा कि रोहित की मेरे या किसी के बारे में जो भी राय हो वो उनकी निजी मामला है। लेकिन मैं उन्हें कभी एक साधारण बल्लेबाज नहीं कहुंगा बल्कि मैं उन्हें एक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कहता हूं। भारत के लिए उनका रिकॉर्ड शानदार है। मैं उनका सम्मान करता हूं और मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन मेरे बारे में क्या बोलता है। मैं सिर्फ अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करता हूं। अगर मैं इन सब बातों पर ध्यान देने लगा तो मुझे चिंता होगी, मेरा ध्यान भटग जाएगा और फिर मेरी प्रदर्शन पर भी असर पड़ेगा।