आईपीएल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाये जाने के बाद से बीसीसीआई का आजीवन प्रतिबन्ध झेलने वाले राजस्थान के क्रिकेटर अंकित चव्हाण का 32 लाख का रणजी का बकाया राशी एमसीए (मुम्बई क्रिकेट संघ) ने चुकता कर दिया है.
मुम्बई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रवि सावंत ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया, कि उन्होंने 2014 में बीसीसीआई को पत्र लिखकर अंकित चव्हाण का रणजी के दौरान का 32 लाख का बकाया, भुगतान करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन बीसीसीआई से कोई जबाब न मिलने की वजह से हमने ये बकाया चुकता कर दिया.
गौरतलब है, कि अंकित, श्रीकांत और अजित चंडीला को दोषी पाया गया था, उसके बाद उचित कार्यवाही के बाद बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबन्ध लगा दिया था, अब ये किसी भी नेशनल या इंटरनेशनल या डोमेस्टिक मैच नहीं खेल पायेंगे. जिसकी वजह से ये अब रणजी ट्राफी नहीं खेल सकते,