वीडियो : ब्रैंडन मैक्कलम ने छोड़ा पार्थिव पटेल का कैच तो साथी खिलाड़ियों ने उड़ाया इस तरह मजाक 1

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच शनिवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में मैच खेला गया. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 30 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. जबकि आरसीबी इस अहम मुकाबले में हार कर प्ले ऑफ़ से बाहर गयी.

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था. ओपनिंग करने आए राहुल त्रिपाठी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों पर 80 रन बनाए थे. जिसमें उन्होंने तीन छक्के और पांच चौके जड़े. त्रिपाठी इस दमदार पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स 164 रन बनाकर आरसीबी के सामने 165 रनों का लक्ष्य रख पायी थी. जिसके जवाब में आरसीबी 134 रनों पर ही ऑल आउट हो गयी थी.

Advertisment
Advertisment

मैक्कलम ने छोड़ा पार्थिव पटेल का कैच 

पार्थिव पटेल और ब्रैंडन मैक्कलम दोनों एक ही टीम आरसीबी का हिस्सा हैं. लेकिन राजस्थान रॉयल्स के साथ मैच के दौरान एक ऐसा मौका आया जब पार्थिव पटेल द्वारा लगाए गए शॉट पर मैक्कलम ने कैच लेने की कोशिश की और कैच छूट गया.

वीडियो : ब्रैंडन मैक्कलम ने छोड़ा पार्थिव पटेल का कैच तो साथी खिलाड़ियों ने उड़ाया इस तरह मजाक 2

दरअसल, इस मैच में मैक्कलम नही खेल रहे थे. वह डग आउट में खड़े थे. पहला ओवर कर रहे जोफ्रा आर्चर ने गेंद की जिसे पर पार्थिव पटेल ने सिर्फ बैट लगाया और गेंद पीछे की ओर छ रन के लिए चली गयी. गेंद डग आउट की ओर जा रही थी. इस पर वहां मौजूद मैक्कलम ने कैच लेने का प्रयास किया. लेकिन कैच छूट गया. इस दौरान डग आउट में मौजूद साथी खिलाड़ी जोर से हसने लगे.

Advertisment
Advertisment

पार्थिव पटेल ने इस मैच में 33 रन बनाए थे. जबकि ए.बी डीविलियर्स ने 53 रनों की पारी खेली थी. वहीं आरसीबी का कोई अन्य बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहा था. जिस वजह से आरसीबी को एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. राजस्थान ने इस मैच में जीत दर्ज कर प्ले ऑफ़ में पहुँचने की अपनी उम्मीदें बनाए रखी हैं.