52 साल के इंजमाम उल हक़ ने 225 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन, चौके-छक्कों की झड़ी लगा गेंदबाजों की कर दी कुटाई 1

Mega Stars League 2022: पाकिस्तान में मेगा स्टार्स लीग 2022 (Mega Stars League 2022) का आगाज धमाकेदार और रोमांचक अंदाज में हो गया है। बता दें मेगा स्टार्स लीग पाकिस्तान की नई क्रिकेट लीग है, जिसमें 10-10 ओवर के मैच खेले जाते है। टी-10 मेगा स्टार्स लीग 2022 के पहले मुकाबले में करांची नाइट्स और लाहौर महाराजास के बीच भिड़त देखने को मिली, जिसमें करांची की टीम ने शानदार जीत दर्ज की।

करांची टीम की तरफ से बल्लेबाज इंजमाम उल हक ने मैदान पर कदम रखते ही हर किसी को हैरान कर दिया। उन्होंने बल्ले से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए चौके-छक्कों की बौछार लगाई और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। हैरानी की बात ये है कि इंजमाम उल हक 52 साल के है, और इस उम्र में उन्होंने जिस तरह का खेल खेला है वो वाकाई में काबिलियत तारीफ है।

Advertisment
Advertisment

Mega Stars League 2022 के पहले मुकाबले में करांची नाइट्स को मिली जीत

Mega Stars League 2022 के पहले मुकाबले में करांची नाइट्स को मिली जीत
Mega Stars League 2022 के पहले मुकाबले में करांची नाइट्स को मिली जीत

पाकिस्तान में मेगा स्टार्स लीग 2022 (T10 Mega Stars League 2022) का आगाज धमाकेदार और रोमांचक अंदाज में हो गया है। बता दें टी-10 मेगा स्टार्स लीग 2022 के पहले मुकाबले में करांची नाइट्स और लाहौर महाराजास के बीच रावपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में लाहौर महाराजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। तो वहीं पहले बल्लेबाजी करने आई करांची नाइट्स की तरफ से पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शआहिद अफरीदी ने 375 के स्ट्राइक रेट से 8 गेंदों में 30 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। इनके अलावा इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Haq) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और टीम ने 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए और लाहौर महाराजा को 136 रनों का लक्ष्य दिया।

इसके जवाब में लाहौर महाराजा की शुरुआत बेहद ही फ्लॉप रही, जहां दोनों सलामी बल्लेबाजों ने जल्द ही विकेट गंना लिया, यासिर हमीद ने 3, तो नोमान हबीब ने 6 रन बनाकर पवेलियन का रुख किया और ये लक्ष्य पीछा करने में लाहौर महाराज फेल हुई और टीम 106 रन बनाकर ढेर हो गई। ऐसे में कराची नाइट्स ने 29 रनों से ये मुकाबला अपने नाम किया।

52 साल की उम्र में इंजमाम उल हक ने मैदान पर लगाई चौके-छक्कों की बौछार

Mega Stars League 2022 के पहले मुकाबले में करांची नाइट्स को मिली जीत
Mega Stars League 2022 के पहले मुकाबले में करांची नाइट्स को मिली जीत

बता दें कराची नाइट्स की तरफ से नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Haq) ने 14 गेंदों पर 31 रन बनाए और उन्होंने मैदान पर कदम रखते ही चौकों-छक्कों की बौछार लगाई। उन्होंने 221.43 की स्ट्राइक रेट से मैदान के चारों-ओर रनों की बौछार करते हुए  5 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का जड़ा। हालांकि मैदान पर खेलते वक्त उन्हें चोट भी लगी और वो रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए थे, लेकिन 52 साल की उम्र में उनके इस घातक प्रदर्शन को देख हर कोई उनसे प्रभावित हो गया है।

Mega Stars League 2022: कराची नाइट्स बनाम लाहौर महाराजा स्कोरकार्ड

Mega Stars League 2022: कराची नाइट्स बनाम लाहौर महाराजा स्कोरकार्ड
Mega Stars League 2022: कराची नाइट्स बनाम लाहौर महाराजा स्कोरकार्ड
Mega Stars League 2022: कराची नाइट्स बनाम लाहौर महाराजा स्कोरकार्ड
Mega Stars League 2022: कराची नाइट्स बनाम लाहौर महाराजा स्कोरकार्ड