श्रीलंका के खिलाफ़ टी20 सीरीज में डेब्यू कर सकते है मेहदी मारुफ़ 1

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच चल रही वन डे सीरीज के बाद 2 टी20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी. इस सीरीज से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ़ से खबर आई है, कि इस टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम में एक नया आक्रामक बल्लेबाज़ अपना डेब्यू कर सकता है. बांग्लादेश से मिली हार बहुत निराशाजनक हैं : दिनेश चंदिमल

उस आक्रामक बल्लेबाज़ का नाम मेहदी मारुफ़ है, जिन्होंने अभी ख़त्म हुई बांग्लादेश प्रीमियर लीग में शानदार बल्लेबाज़ी कर बांग्लादेश क्रिकेट के चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है.

Advertisment
Advertisment

उसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता मिनहाजुल आबेदीन ने कहा, “मेहदी मारुफ़ ने घरेलू क्रिकेट में बहुत शानदार प्रदर्शन किया है और इसी वजह से सभी चयनकर्ताओं की नज़र उन पर बन गयी है. हालाँकि, इसके लिए हमने अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है. अभी हम इसके बारे में सोच रहे है और अगर हमें टी20 सीरीज के लिए इसकी जरुरत होगी तो, हम जरुर उनको टीम में शामिल करेंगे.”    बांग्लादेश के खिलाफ मिली बड़ी हार के बाद टीम पर भड़के कप्तान

इसी दौरान मिनहाजुल आबेदीन ने आगे चल रही वन डे सीरीज के बारे में बात करते हुए कहा, “वन डे सीरीज की शुरुआत टीम ने बहुत अच्छी की है. हम इस सीरीज के तीसरे मैच के लिए बांग्लादेश की टीम में कुछ बदलाव करना चाहते है. अगर हम दूसरे वन डे मैच को जीत जायेंगे, तो जरुर यह बदलाव करेंगे.”

मिनहाजुल आबेदीन ने आगे बदलाव के बारे में बताते हुए कहा, “इस समय हमारी टीम के पास गेंदबाज़ी ऑल राउंडर खिलाड़ी है, जोम इस समय अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं है. अगर हम इस सीरीज को दूसरे मैच में जीत लेंगे, तो जरुर इन खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे.”   टेस्ट मैच में मिली जीत के बाद भी आखिर क्यों घबरा रहे हैं, बांग्लादेश के कप्तान मुर्तजा

बांग्लादेश टीम ने श्रीलंका के खिलाफ़ हुए पहले वन डे मैच में शनदार प्रदर्शन किया और श्रीलंका को 90 रनों से करारी शिकस्त दी. इस सीरीज का दूसरा मैच 28 मार्च को खेला जायेगा.

Advertisment
Advertisment