मोहम्मद नबी ने रचा इतिहास आईपीएल में खेलने वाले पहले अफगानिस्तानी खिलाड़ी बने 1

32 वर्षीय अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी ने इतिहास रचते हुए आईपीएल में जगह बनाने वाले पहले अफगानी खिलाड़ी बन गए हैं. OMG: विराट कोहली के दोहरा शतक लगाने के दौरान सचिन तेंदुलकर को विराट कोहली के बल्ले पर दिखा कुछ ऐसा, कि ट्वीटर द्वारा सबको दी जानकारी

आईपीएल के दसवें सीजन के लिए आज(20 फ़रवरी) बैंगलोर में नीलामी की गई. नीलामी के दौरान एक और इमरान ताहिर, इरफ़ान पठान जैसे बड़े खिलाड़ियों को किसी भी टीम ने भाव नहीं दिया, जबकि अफगानिस्तान के दिग्गज आल-राउंडर मोहम्मद नबी को गत विजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने 30 लाख की बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल किया.

Advertisment
Advertisment

मोहम्मद नबी के प्रभाशाली टी-ट्वेंटी खिलाड़ी है, जो अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी और कंजूस गेंदबाज़ी के लिए दुनियाभर भी प्रसिद्ध हैं. भारतीय टीम से बाहर चल रहे दिग्गज भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने बनाया, डेविड वार्नर को जल्द पवेलियन भेजने का तरीका 

मोहम्मद नबी आईपीएल में जगह बनाने से पहले पाकिस्तान सुपर लीग की टीम क्वेटा ग्लेडियेटर्स और बांग्लादेश प्रीमियर लीग की टीम सिलहट रॉयल्स के हिस्सा रह चुके हैं.

मोहम्मद नबी अब तक अफगानिस्तान के लिए 52 टी-ट्वेंटी में 18 की औसत से 704 रन और 23.3 की गेंदबाजी औसत से 56 विकेट हासिल कर चुके हैं.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.