इस साल मिली पहली जीत के बाद आगामी मैचो के लिए रोहित शर्मा ने भरी हुंकार 1

आईपीएल में रविवार को दूसरे मैच में  मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राईडर्स के बीच मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला गया। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कोलकाता नाईट राईडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 178 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट से जीत हासिल कर इस आईपीएल में जीत का खाता खोला।

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा तो इस  मैच में महज दो रन बनाकर चलते बने। लेकिन युवा बल्लेबाज नितिश राणा के 50 और हार्दिक पंड्या के ताबड़तोड़ 29 रन के दम पर आखिरी ओवर में एक गेंद बाकी रहते 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इस मैच में रोमांच अपने चरम पर रहा लेकिन अंत में जीत मुंबई इंडियंस की हुई।IPL 10: KKR V MI: 9.5वें ओवर में आउट होने के बाद रोहित शर्मा ने मैदान पर किया अभद्र भाषा का प्रयोग

Advertisment
Advertisment

इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा बहुत ही खुश नजर आए। रोहित शर्मा तो इस मैच में कुछ दम नहीं दिखा पाए लेकिन उन्होने अपने युवा सितारों की खूब तारीफ की। रोहित ने इस जीत को लेकर कहा कि, “खेल में जीतना बहुत ही महत्वपूर्ण था। और ये हम अच्छे से जानते थे। इस जीत से बहुत खुशी हो रही है। यहां वानखेड़े में जहां हम अपने लोगो के बीच आकर हमारे खिलाड़ियों को इसकी फ्लेट पिच पर रन बनाने को लेकर बड़ी उम्मीद थी।”

साथ ही रेहित शर्मा ने कहा कि, “हमें पूरा विश्वास था, कि हार्दिक और राणा मैच को खत्म करेंगे। और उन्होनें ये कर दिखाया। ये सभी टीमों के लिए महत्वपूर्ण होता है, कि उसके युवा खिलाड़ी आगे आए और इस तरह अपनी टीम के लिए मैच को खत्म करें। मुझे उम्मीद है कि वो इसे फिर से दोहराएंगे।”मुंबई की हार के बाद बोले रोहित शर्मा कहा, स्टीव स्मिथ ने छीन ली हमसे जीत

इसके आगे रोहित ने कहा कि, “हमारी टीम में कुछ सुधार की जरूरत है। हम अब पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहते है। इस तरह की गलतियां अब नहीं होगीं और हम इस जीत के बाद अगले मैच के लिए बड़े ही आत्मविश्वास के साथ जाएंगे।”