रोमांचक मुकाबले में मैन ऑफ द मैच हासिल करने के बाद स्टोक्स ने दिया बड़ा बयान 1

आईपीएल में आज मुंबई इंडियन्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट की टीम बीच खेला गया. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जहाँ मेजबान टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया.  Photos : IPL10: इंदौर में हुई आईपीएल की चौथी ओपनिंग सेरेमनी, दिशा पाटनी ने किया धमाकेदार परफॉरमेंस

टॉस हारकर पहले खेलते हुए पुणे की टीम ने 20 ओवर के खेल में 160/6 का स्कोर बनाया. 161 रनों का लक्ष्य मेजबान मुंबई इंडियन्स के लिए कोई बड़ा लक्ष्य नहीं था और हुआ भी कुछ ऐसा ही अंतिम ओवर के खेल में मुंबई इंडियन्स को मैच जीतने के लिए 17 रनों की जरुरत थी.

Advertisment
Advertisment

मगर मुंबई इंडियन्स की टीम वह नहीं बना सकी और यह मैच 3 रनों के अंतर से हार गयी. लगातार 6 मैच जीतने के बाद मुंबई की यह पहली हार रही. भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता एम एस के प्रसाद ने ढूढ़ निकाले भारत से ऐसे 15 तेज गेंदबाज जो 140 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से कर सकते है गेंदबाजी

मैच में पुणे के लिए शानदार खेल दिखाने वाले ऑल राउंडर बेन स्टोक्स को ”मैन ऑफ़ द मैच” का अवार्ड दिया गया. बेन स्टोक्स ने चार ओवर में मात्र 21 रन देकर 2 बड़े विकेट हासिल किये.

बेन स्टोक्स ने जॉस बटलर और करण शर्मा को अपना शिकार बनाया. प्रेजेंटेशन सेरेमनी में बेन स्टोक्स ने कहा, कि ”आज मैं बल्ले से कुछ नहीं कर सका, जिस कारण मैं निराश हूँ. हमने गेंदबाज़ी में बेहतर शुरुआत की और एक अच्छी लय बना ली. बल्ले से नाकाम रहने के बाद मैं गेंद से अपनी टीम को पूरा योगदान दिया. एक ऑल राउंडर होने का यही फायदा होता हैं. यह मैच वाकई में काफी दिलचस्प और जबरदस्त रहा. बहुत अच्छा लग रहा हैं, कि मैं इस जीत का हिस्सा रहा. इस तरह के काफी मुकाबलें मैंने अपनी इंग्लैंड की टीम के लिए भी खेले हैं.”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.