MI vs GG match report wpl 2023

महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) का 12 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जायंट्स (MI vs GG) के बीच ब्रेबॉन स्टेडियम में खेला जहाँ मुंबई ने मैच को 55 रन से अपने नाम किया और प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं, मुंबई फ़ाइनल में भी जा सकती है क्योंकि बचे हुए मुकाबले ये टीम जीत जाती है तो मुंबई का फ़ाइनल खेलना तय है। नियम के मुताबिक पहले स्थान पर रहने वाली टीम सीधा फ़ाइनल खेलेगी।

बता दें कि इस मैच (MI vs GG) में गुजरात जायंट्स की कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 2 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 107 रन ही बना पाई।

Advertisment
Advertisment

हरमनप्रीत कौर ने जमाया अर्धशतक

मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जायंट्स (MI vs GG) के मैच में हरमनप्रीत कौर ने दमदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 30 गेंदों में 7 चौके-2 छक्के की मदद से 51 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं, यास्तिका भाटिया ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई लेकिन वो दुर्भाग्यवश रन आउट हो गईं।

उन्होंने 37 गेंदों में 5 चौके-1 छक्का की मदद से 44 रन की पारी खेली जबकि नेट साइवर-ब्रंट ने भी तूफानी बल्लेबाजी की और 31 गेंदों में 5 चौके-1 छक्का की मदद से 36 रन बनाए। बता दें कि गुजरात की तरफ से गार्डनर ने 3, किम गर्थ, स्नेह राणा और तनुजा कंवर ने 1-1 विकेट लिया।

55 रन से गुजरात को मिली मात

मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जायंट्स (MI vs GG) के मैच में 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए गुजरात की तरफ से शुरुआत बेहद ही ख़राब रही। सलामी बैटर सबभिनेनी मेघना 16 जबकि सोफिया 0 रन पर पवेलियन लौटीं। इन दोनों के आउट होने के बाद हरलीन देओल ने गुजरात की पारी को संभाला लेकिन वो भी मात्र 22 रन पर पवेलियन लौटीं।

वहीं, निचले क्रम में आकर कप्तान स्नेह राणा ने माहौल बनाने की कोशिश की थी लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाई और 20 रन पर आउट हुईं। अंत में सुषमा 18 जबकि मानसी 7 रन बनाकर नाबाद रहीं। बता दें कि मुंबई की तरफ से ब्रंट- मैथ्यूज ने 3-3 जबकि केर ने 2 और वोंग ने 1 विकट हासिल किया।

Advertisment
Advertisment

स्नेह राणा ने की बहुत बड़ी बेवकूफी

गौरतलब है कि स्नेह राणा ने इस मैच में बहुत बड़ी गलती की जिसका खामियाजा टीम को हार के साथ चुकाना पड़ा। दरअसल, स्नेह राणा ने टॉस के समय ही बहुत बड़ी गलती कर दी। उन्होंने टॉस के दौरान पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो बिल्कुल ही गलत रहा क्योंकि ब्रेबॉन स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों का बाला रहता है और जो भी टीम पहले बल्लेबाजी करती है, उसके जीतने के चांस ज्यादा हो जाते हैं। यही कारण रहा कि हरमनप्रीत की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, दमदार बल्लेबाजी की। यहाँ तक कि कप्तान हरमनप्रीत ने भी टॉस के दौरान ये कहा था कि वो पहले बल्लेबाजी करना चाहती हैं। ऐसे में स्नेह राणा की यही गलती उनकी टीम पर भारी पड़ गई।

यहाँ देखें स्कोरकार्ड

मुंबई इंडियंस

mi vs dc wpl 2023 mumbai indians innings
credit: cricbuzz

गुजरात जायंट्स

mi vs dc wpl 2023 gujrat giants
credit: cricbuzz